संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने भी बकायेदारों से 100 करोड़ रुपयों की बकाया राशि वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है।
आपदा की तेज रफ्तार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की कमर तोड़ दी है। बकायेदारों के बकाया जमा न कराने के कारण हरियाणा विकास प्राधिकरण का राजस्व घटा है। बजट के अभाव में इन दिनों हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
आर्थिक तंगी के चलते एचएसवीपी के कई विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार कम होने पर एचएसवीपी ने पेट्रोल पंप संचालकों से लेकर बूथ, एससीओ सहित अन्य प्लॉट धारकों को नोटिस जारी कर बकाया वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है।
हालांकि, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का बकाया 100 करोड़ से अधिक है लेकिन एचएसवीपी अभी केवल 100 करोड़ बकाया की वसूली करने की तैयारी कर रहा है। बाकी बकाया की वसूली चरणबद्ध तरीके से करेगा।
एचएसवीपी के पास पर्याप्त बजट ना होने के कारण ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 72, 73 विभाज्य रोड से तिगांव की कनेक्टिविटी, चौराहों का सुंदरीकरण, अटल लाइब्रेरी और सेक्टर 31 में इंडोर स्टेडियम का काम प्रभावित हो रहा है।
एचएसवीपी के पास बजट का अभाव होने के कारण कर्मचारियों का अधिकारियों का वेतन भी समय पर नहीं मिल पाता। जिसके कारण कार्यालय में अनुबंध के आधार पर लगाए गए कई कर्मचारियों को हटा दिया गया है। आर्थिक तंगी होने के कारण अब एचएसवीपी कोई नई विकास योजना पर कार्य नहीं कर सकता।