ग्रेटर फरीदाबादवासियों को जल्द ही इस समस्या से मिलेगा छुटकारा, मांगे गए आवेदन

0
364

नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है वही अब ग्रेटर फ़रीदाबादवासियों की समस्या छुटकारा मिलने वाला है। हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से सेक्टरवासियों से सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इससे सभी सीवर कनेक्शनों को वैध किया जा सकेगा। महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से रुके सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जांच के बाद जुलाई तक इसे पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा।

ग्रेटर फरीदाबादवासियों को जल्द ही इस समस्या से मिलेगा छुटकारा, मांगे गए आवेदन



ग्रेटर फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-75 से 89 तक सेक्टर बनाए गए हैं। यहां 23 से अधिक सोसाइटी में एक लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। प्राधिकरण का अभी तक यहां एक भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा नहीं हो सका है।

बादशाहपुर में प्लांट निर्माण कार्य जारी है। इस कारण गंदा पानी ग्रेटर फरीदाबाद के खाली प्लाटों में इधर-उधर भरा रहता है। कई जगह तो गंदे पानी के तालाब बन गए हैं। एनजीटी ने मामले में सोसाइटी के खिलाफ नोटिस जारी कर बिल्डरों पर जुर्माना लगा दिया गया था।

एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता जगदीश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण एसटीपी के काम रुकावट आई थी। अब सेक्टर-77 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण लगभग पूरा हो गया है।

ग्रेटर फरीदाबादवासियों को जल्द ही इस समस्या से मिलेगा छुटकारा, मांगे गए आवेदन

लोगों से कनेक्शन वैध करवाने के लिए आवेदन मांगे गए है, जल्द इसे पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद में सीवेरज ट्रीटमेंट न होने के कारण सड़कों पर जलभराव होता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।