लावारिस पड़े रुपयों को सड़क पर बीनते हुए नज़र आई पुलिस, कौन है इनका मालिक

0
251

जब भी पुलिस की बात सुनने में आती है तो लोगों को अंदाजा लगता है या तो पुलिस ने पैसे मांगे हैं या किसी के पैसे ले लिए हैं। लेकिन सभी पुलिसकर्मी एक जैसे नहीं होते हैं। कहा जाता है कि मछली पूरे तालाब को गंदा करती है।

लेकिन सारी मछली एक जैसी नहीं होती है। अगर हम फरीदाबाद पुलिस की बात करें तो फरीदाबाद पुलिस की जो छवि है। उसमें सभी पुलिसकर्मी एक जैसे नहीं होते हैं। फरीदाबाद पुलिस में कुछ ऐसे पुलिस कर्मचारी भी मौजूद है।

लावारिस पड़े रुपयों को सड़क पर बीनते हुए नज़र आई पुलिस, कौन है इनका मालिक

जो लोगों के सुरक्षा, सहायता और उनकी मदद के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं। इसके अलावा अगर किसी अनजान व्यक्ति का सामान या पैसे कहीं सड़क पर गिर जाते हैं। तो उसको लौटाने की जिम्मेवारी भी वही पुलिसकर्मी अपने कंधों पर लेते हैं।

ऐसा ही एक किस्सा 28 मई को अजरौंदा चौक पर देखने को मिला। हर रोज की तरह चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसआई जय भगवान और हवलदार रविंदर अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर तैनात थे।

लावारिस पड़े रुपयों को सड़क पर बीनते हुए नज़र आई पुलिस, कौन है इनका मालिक

तभी ओल्ड फरीदाबाद की ओर से नीलम की ओर जाने वाली रेड लाइट पर एक ऑटो चालक और उसमें बैठी एक सवारी के द्वारा रेड लाइट को जम्प करके नीलम पुल की और बहुत तेजी से चलाते हुए निकल गया। जैसे ही उसने ऑटो को हल्का सा मोड़ा।

तभी ऑटो से 2000 व 500 के नोट हवा में उड़ने लगे। इसे देखते ही एसआई जय भगवान और हवलदार रविंदर ट्रैफिक की परवाह करें बिना ही सड़क पर कूद पड़े और रुपयों को पकड़ने लगे या फिर यह उन रुपयों को इकट्ठा करने लगे।

लावारिस पड़े रुपयों को सड़क पर बीनते हुए नज़र आई पुलिस, कौन है इनका मालिक

यह देखकर वहां मौजूद अन्य टीम कर्मचारी भी उनका साथ देने लगे। एसआई भगवान ने बताया कि सभी पैसों को इकट्ठा करने के बाद जब है उन पैसों गिन रहे थे। तभी एक महिला आई और उसने कहा है की 500 का एक नोट वहां गिरा हुआ था। जो कि मुझे मिल गया है आप ले लो।

पुलिसकर्मी के साथ-साथ उस महिला ने भी इमानदारी का इतना अच्छा सबूत दिया कि वह 500 का नोट पुलिसकर्मी को लौटा कर चली गई। जब पुलिस कर्मियों के द्वारा पैसों को गिना गया तो ₹33000 थे। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को दी और उच्च अधिकारियों ने कहा कि इसकी शिकायत संबंधित थाना या सेक्टर 15a की चौकी में दर्ज करवाएं।

लावारिस पड़े रुपयों को सड़क पर बीनते हुए नज़र आई पुलिस, कौन है इनका मालिक

एस आई जय भगवान और हवलदार रविंदर के द्वारा सेक्टर 15 ए की चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पैसे भी उनके वहां जमा करवा दिए गए हैं। करीब 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उन पैसों का मालिकाना हक लेने के लिए कोई भी व्यक्ति पूरे जिले के किसी भी थाने में नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से ऑटो का नंबर तो आ जाएगा। लेकिन पीछे बैठी सवारी के बारे में नहीं पता चल सकेगा। पैसे ऑटो चालक के थे की सवारी की थी यह भी उनको नहीं पता है।

क्योंकि ऑटो की जो रफ्तार थी वह बहुत तेज थी और वह किसी प्रकार की कोई भी व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाए हैं। इसीलिए अगर कोई व्यक्ति इन पैसों पर मालिकाना हक लेने के लिए आता है। तो पहले उसकी पूरी तरह से पुष्टि की जाएगी और उसी के बाद उसको पैसे दिए जाएंगे।