हरियाणा की हस्तियों पर पड़ा एफआईआर का भार, अब इन सेलेब्स के सर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

0
200

इन दिनों हरियाणा राज्य यहां से उपजे अनुभवी टैलेंट से ज्यादा उनकी लापरवाहियों के चलते चर्चा में बने हुए है। अब आलम यह है कि बॉलीवुड हस्ती हो या फिर क्रिकेट जगत से जुड़ा व्यक्ति उनके द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने का नजरिया आमजन को आघात पहुंचा रहा है। युवराज सिंह और मुनमुन दत्ता के बाद अब बॉलीवुड हस्ती युविका चौधरी जाति विशेष के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ा हुआ हैं।

दरअसल, युविका द्वारा जारी किए वीडियो में इस्तेमाल शब्दो से नाराज एक्टिविस्ट रजत कलसन ने फेमस एक्ट्रेस युविका के खिलाफ हांसी पुलिस में शिकायत दी है। जिसके साथ ही अब पुलिस ने शिकायत के साथ मामले से जुड़े केंटेंट की सीडी मांगी है। युविका की वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट मीडिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रेंड भी चला।

हरियाणा की हस्तियों पर पड़ा एफआईआर का भार, अब इन सेलेब्स के सर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

दरअसल, बॉलीवुड अदाकारा युविका चौधरी ने अपना यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने हाथ में मोबाइल थामे पति प्रिंस नरूला का वीडियो शूट करते हुए दिख रही हैं। इसी दौरान वीडियो में युविका जाति विशेष का नाम लेते हुए कहती हैं कि जब भी मैं व्लॉग बनाती हूं तो मैं जाति विशेष की तरह आकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना टाइम ही नहीं मिलता कि मैं खुद को निखार सकूं। मैं बहुत खराब दिख रही हूं और प्रिंस मुझे तैयार होने का वक्त ही नहीं देता। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर वीडिया वायरल हो गया और युविका के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी।

हरियाणा की हस्तियों पर पड़ा एफआईआर का भार, अब इन सेलेब्स के सर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

हालांकि इसके बाद युविका ने माफी मांगते हुए ट्वीट कर लिखा कि मैंने मेरे लास्ट व्लॉग में जिस शब्द का इस्तेमाल किया उसका मुझे मलतब नहीं पता था। इस मामले में एक्टिविस्ट व अधिवक्ता रजत कलसन ने हांसी पुलिस में शिकायत देकर मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

हरियाणा की हस्तियों पर पड़ा एफआईआर का भार, अब इन सेलेब्स के सर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

रजत कलसन ने अपने ट्विटर पर भी शिकायत देने की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे संबंधित वीडियो की फुटेज मांगी है जो उपलब्ध करवा दी जाएगी। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं पत्नी से अनजाने में हुई गलती के बाद पति प्रिंस नरूला ने भी वीडियो जारी कर पत्नी युविका द्वारा कहीं बातों पर नाराजगी को खत्म करने की मांगे करते हुए पत्नी की गलती को माफ करने की अपील भी थी।