जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने पीएम केयर्स फण्ड में दिये 50000 रुपये, सरकार का किया धन्यवाद

0
279

महामारी की दूसरी लहर से पूरे देश व प्रदेश को बहुत नुकसान पहुँचा है। एक तरफ जहाँ लगातार संक्रमण बढ़ रहा था वहीं सरकार लगातार प्रयास कर रही थी कि लोगो को इसके प्रति जागरूक किया जाए व संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी कड़ी में 27 मार्च 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फण्ड की स्थापना की जिससे महामारी से लड़ने में सभी अपना योगदान दे सके। कई नामचीन हस्तियों ने इसमें अपना योगदान देकर लोगो से अपील की कि लोग सरकार का साथ दे। हालांकि कई लोगो ने इसकी पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए।

इसी कड़ी में फरीदाबाद की जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने पिछले साल 51000 रुपये की राशि दान की थी। और इस वर्ष एक दफा फिर महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने 50000 रुपये का दान दिया है। चौधरी ने कहा कि सभी को इस महामारी के दौर में एक दूसरे का साथ देना चाहिए व प्रयास करना चाहिए कि वे समाज के प्रति अपना फर्ज अदा करे।

जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने पीएम केयर्स फण्ड में दिये 50000 रुपये, सरकार का किया धन्यवाद
ऋतु चौधरी

उन्होंने कहा कि इस राशि से कई जाने बच सकती है व लोगो को भुखमरी से भी बचाया जा सकता है। सरकार की योजनाओं की सरहाना करते हुए चौधरी ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से महामारी को रोकने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के बेहतर कार्य के लिए वह प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सलाम करती है।

जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने पीएम केयर्स फण्ड में दिये 50000 रुपये, सरकार का किया धन्यवाद

चौधरी का कहना है कि अगर मेरे छोटे से योगदान की वजह से गरीब और ज़रूरतमंद लोगो की मदद हो सकती है तो क्यों नही। इस मुश्किल समय मे उन्होंने सभी को एक साथ मिलकर काम करने की हिदायत दी व कहा कि महामारी के खिलाफ जीतने के लिए यह ज़रूरी है कि हम सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे व लॉकडाउन का उल्लंघन ना करे।