सीएम मनोहर ने पूर्व सीएम के पत्र का जवाब देने से इनकार तो दिल्ली सरकार को कहा नौटंकीबाज

0
193

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को संक्रमण के चलते राजनीति न करने की नसीहत देते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने को लेकर हुड्डा के पत्र के जवाब देने से भी इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं जब केंद्र पर वैक्सीन ना देने के सवाल उठे तो उन्होंने दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी खूब निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल की तो आदत है पुराने नौटंकीबाज जो ठहरे।

वहीं पूर्व सीएम द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए लिखे गए पत्र पर उन्होंने किसी भी तरह का जवाब देने से इनकार कर दिया है। मनोहर लाल खट्टर का मानना है कि उक्त पत्र में केवल उनकी सरकार के प्रति नकारात्मक मानसिकता साफ झलक रही है। बैठक बुलाने से पहले ही जब हुड्डा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तो उनसे किसी सहयोग की उम्मीद नहीं की जा सकती।

सीएम मनोहर ने पूर्व सीएम के पत्र का जवाब देने से इनकार तो दिल्ली सरकार को कहा नौटंकीबाज

ऐसे में मैं हुड्डा के पत्र का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझता। उन्होंने कहा कि जिस तरह का अभी माहौल बना हुआ है उस समय जरूरत है कि नेताओं को राजनीति करने से गुरेज करना चाहिए, क्योंकि यह वक्त राजनीति करने से ज्यादा जनसेवा का है।

डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से मीडिया से वार्तालाप कर रहे चंडीगढ़ से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि भूपेंद्र हुड्डा संग कुमारी शैलजा द्वारा भी बार-बार सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हुड्डा तो इस बारे में पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन मैंने पत्र का जवाब देना लाजमी नहीं समझा।

सीएम मनोहर ने पूर्व सीएम के पत्र का जवाब देने से इनकार तो दिल्ली सरकार को कहा नौटंकीबाज

उन्होंने बताया कि पत्र की शुरुआत में ही उन्होंने सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हुए थे उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार उनके द्वारा पांच सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विपक्ष के कई सुझाव भी आए थे और उन्हें लागू किया गया था। मगर इस बार विपक्ष द्वारा वैश्विक महामारी और किसान संगठनों के आंदोलन को पूरी तरह राजनीति करने की ताक में है जिसके चलते वह इस तरह की सर्वदलीय बैठक के पत्र को लेकर जवाब तलब करना उचित नहीं समझते।

सीएम मनोहर ने पूर्व सीएम के पत्र का जवाब देने से इनकार तो दिल्ली सरकार को कहा नौटंकीबाज

मनोहर लाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र पर वैक्सीन नहीं देने के आरोप लगाए जाने का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आबादी करीब दो करोड़ है और उसे 51 लाख इंजेक्शन मिले हैं। हरियाणा की आबादी दो करोड़ 90 लाख है और उसे 58 लाख इंजेक्शन मिले। आबादी के हिसाब से हमें 74 लाख इंजेक्शन मिलने चाहिए थे। केजरीवाल पुराने नौटंकीबाज हैं और अब वह महामारी को आधार बनाकर ड्रामा कर रहे हैं। उनके विरोध के वही सुर हैं, जो हुड्डा के हैं। केजरीवाल ने वैक्‍सीनेशन की योजना सही तरीके से नहीं बनाई