HomeTrendingबेरोजगार युवक के साथ हुई ठगी की कोशिश, सरकारी नौकरी देने के...

बेरोजगार युवक के साथ हुई ठगी की कोशिश, सरकारी नौकरी देने के नाम पर मांग रहा था मोटी रकम

Published on

युवाओं को पढ़ाई खत्म हो जाने के बाद सिर्फ एक ही चिंता सताती है वह है “नौकरी”। यह शब्द मात्र तीन अक्षर का ही है परंतु आज के समय में एक गंभीर और चिंता बनता नजर आ रहा है। जहां लॉकडाउन में काफी लोगों की नौकरी चली गई वही कुछ युवा अपनी पढ़ाई खत्म करके नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं।

नौकरी अगर नहीं मिलती तो परिवार के ताने और समाज का डर युवाओं को सताने लगता है। जिन युवाओं की नौकरी नहीं लगती तो वह कोई भी रास्ता अपनाने लगते हैं। एक ऐसा ही वाकया फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी मे सामने आया है। आपको बता दे कि एक युवक फर्जीवाड़े का शिकार होते-होते बचा।

बेरोजगार युवक के साथ हुई ठगी की कोशिश, सरकारी नौकरी देने के नाम पर मांग रहा था मोटी रकम

दरअसल डबुआ कॉलोनी निवासी दीपक, पुत्र लक्ष्मण सिंह गली नंबर 6 में अपने परिवार के साथ रहता है। दीपक प्रथम वर्ष M.A का छात्र है। दीपक ने नौकरी के लिए फरवरी साल 2021 में एक फार्म भरा था। जिसका कॉल लेटर उन्हें मई 2021 को 3:30 बजे डाक द्वारा मिला। उस लेटर में साफ तौर पर लिखा था कि आप 12 घंटे के अंदर ₹13200 एक सिक्योरिटी राशि के तौर पर जमा करनी होगी और यह सिक्योरिटी राशि आपको वापस मिल जाएगी।

जब हमें आप पर यकीन हो जाएगा कि आप यह जॉब नहीं छोड़ोगे तो आपको आपकी राशि मिल जाएगी। इस लेटर में एक मोबाइल नंबर 07900239683 भी दिया गया था। तब दीपक ने दिए गए नंबर पर फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह कोर्ट में सचिव है। दीपक ने पैसे वाली बात कही तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह लेट हो चुका है। दीपक के आग्रह करने पर उसने बताया कि 4:00 बजे तक का आपके पास समय है

बेरोजगार युवक के साथ हुई ठगी की कोशिश, सरकारी नौकरी देने के नाम पर मांग रहा था मोटी रकम
एडवोकेट पी.एस. तोमर

वह सिक्योरिटी राशि ₹13200 जमा कर दें और आपकी ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी। जब दीपक ने यह बात अपने जीजा को बताई तो उन्होंने पैसे ना देने को कहा और स्थानीय पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट भी दर्ज कराने को कहा। परंतु दीपक ने कहा कि मैं पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं काट सकता।

इसी बीच दीपक ने इस केस के सिलसिले में कोर्ट का रुख किया और रविवार के दिन अपने चेंबर में बैठे पी एस तोमर सीनियर एडवोकेट से मिले और उन्हें इस मामले के बारे में बताया। एडवोकेट तोमर ने दीपक को सलाह दी कि वह इस फर्जीवाड़े को उजागर करें और शिकायत पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को दें। दीपक ने वैसा ही किया।

बेरोजगार युवक के साथ हुई ठगी की कोशिश, सरकारी नौकरी देने के नाम पर मांग रहा था मोटी रकम

जीजा के बार-बार समझाने पर दीपक ने हिम्मत जुटाकर पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद को इस फर्जीवाड़े के खिलाफ अपनी शिकायत दी।

दरअसल युवाओं को मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस के नाम पर कुछ बदमाशों द्वारा ठगी करने की कोशिश की जा रही है। दीपक ने तो समय रहते इस फर्जीवाड़े के खिलाफ आवाज उठाई जिससे कि वह इस मकड़जाल में नहीं फंसे। ऐसे लोग युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं और देश की न्याय व्यवस्था को भी बदनाम कर रहे हैं।

बेरोजगार युवक के साथ हुई ठगी की कोशिश, सरकारी नौकरी देने के नाम पर मांग रहा था मोटी रकम

इसलिए पहचान फरीदाबाद युवाओं से आग्रह करता है की अगर आपके पास कोई भी नौकरी देने के नाम पर पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दें। ताकि और युवाओं को इस जाल में फंसने से रोका जा सके

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...