विश्व रक्तदान दिवस पर महिला रक्तवीरा सम्मान को किया जाएगा सम्मानित

0
268

रक्तवीर उस वीर को कहा जाता है जो रक्तदान कर अपने बहुमूल्य रक्तदान से किसी अनजान की ज़िन्दगी देता है। सलाम है उस रक्तवीर को, परन्तु क्या वीरायें रक्तदान नहीं करती। क्या वो रक्तदान कर किसी को ज़िन्दगी नहीं देती।

ऐसी ही वीरा बहनों के लिए जो सदा रक्तदान के क्षेत्र में भी किसी से पीछे नहीं एक नई शुरुवात वीरा केंद्र फरीदाबाद द्वारा की जा रही है।

विश्व रक्तदान दिवस पर महिला रक्तवीरा सम्मान को किया जाएगा सम्मानित

रक्तवीरा सम्मान हर उस नारी या वीरा के लिए है, जो सदा रक्तदान करती है। इसकी शुरुआत फरीदाबाद की महिलाओं द्वारा शुरू किया जा रहा। महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में 13 जून 2021 को एक वीरा रक्तदान शिविर शहर के बीचों बीच नीलम चौक पर सीएमओ डॉक्टर रणदीप सिंह पूनिया और एस एम ओ ब्लड बैंक बीके हॉस्पिटल डॉक्टर विकास शर्मा के नेतृत्व में लगाया जाएगा।

जिसमें हर उस महिला को यह सम्मान दिया जायेगा। जो रक्तदान करेगी। इसमें केवल महिला मेडिकल टीम ब्लड केम्प का संचालन करेगी और महिलाएं ही इस केम्प में रक्तदान करेंगी।

विश्व रक्तदान दिवस पर महिला रक्तवीरा सम्मान को किया जाएगा सम्मानित

इस केम्प का मुख्य उद्देश्य इस महामारी काल में महिलाएं भी आगे बढ़ कर अपनी गर्भवती बहनों और थैलासीमिया के नंन्हे बच्चों के लिए रक्तदान के लिए पीछे नहीं है। सभी प्रकार की सेवा में अग्रसर यह टीम रक्तदान कर रक्तवीरा को सम्मान करेगी। इसी कैंप में रक्तदान की शुरुआत महिला विधायक सीमा त्रिखा द्वारा किया जाएगा।

महावीर इंटरनेशनल के आजीवन सदस्य अजीत सिंह पटवा ने बताया कि सदा विराए हर सेवा कार्य में आगे रहती है। परन्तु सेवा के लिए हमेशा वीर सदस्य ही पहचान बनाते है। अब यह फरीदाबाद में पहली बार केवल महिलाओं का एक केंद्र खोला जा रहा है।

विश्व रक्तदान दिवस पर महिला रक्तवीरा सम्मान को किया जाएगा सम्मानित

जिसमें केवल महिलाये ही सेवा देंगी और सभी वीर उन्हें अपना सहयोग देंगे। यह सेंटर शिखा अरोड़ा, सीमा अरोड़ा, सरला अरोड़ा, संतोष बाला, अंकुश सचदेव, रीटा नासा, निधि, नीरू पवन, विनिशा, प्रतिभा, प्रेम लता, मधु, इत्यादि महिलाओं के द्वारा शुरू किया जा रहा है। जिसमें बहुत सी सामाजिक सेवाए भी की जाएगी।

समाज सेवी और महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक ब्लड और थैलासीमिया उमेश अरोड़ा ने बताया कि यह टीम कई समय से हमें रक्तदान शिविर और अन्य कई प्रकार की सेवा जैसे बेबी किट डिस्ट्रीब्यूशन और थैलासीमिया के बच्चो के लिए फ़िल्टर और अन्य कई समाजी कार्य कर रही है।

विश्व रक्तदान दिवस पर महिला रक्तवीरा सम्मान को किया जाएगा सम्मानित

अब एक अलग से नाम दिया जा रहा है। वीरा केंद्र द्वारा बहुत अच्छी बात है कि पहला महिला रक्तदान शिविर का आयोजन विश्व रक्तदान दिवस पर किया जायेगा। जो भी वीरा इस केम्प में रक्तदान करना चाहती है। वो अपना नाम रजिस्टर करवा ले।

महामारी को देखते हुए आप सभी को अलग से समय दिया जायेगा। साथ ही फिजिकल डिस्टन्सिंग और मास्क का पूरा प्रबंध रहेगा। इस नेक कार्य में अन्य संगठन जैसे मिशन जागृति और कई अन्य संगठन भी हमारे साथ मिल कर रक्तदान के इस नेक कार्य में सहयोग करेंगे।