राज्यीय, अंतर्राज्यीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुल 24 बसें बल्लभगढ़ से हुई रवाना

0
599

फरीदाबाद : हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद की राज्यीय, अंतर्राज्यीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवा आज से यानी 4 जून से शुरू हुई । अंतरराज्य रूट पर बल्लभगढ़ से अलीगढ़- पलवल के लिए बस सुबह 6:30 बजे वह 11:00 बजे रवाना हुई बल्लभगढ़ से आगरा बल्लभगढ़ के लिए सुबह 7:00 बजे व 10:00 बजे बल्लभगढ़ से अलीगढ़ बल्लभगढ़ के लिए 12:00 बजे बल्लभगढ़ से जयपुर -बल्लभगढ़ सुबह 5:40 बजे बल्लभगढ़ से बुलंदशहर -बल्लभगढ़ के लिए सुबह 8:00 बजे इत्यादि चलाई गई ।

राज्यीय, अंतर्राज्यीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुल 24 बसें बल्लभगढ़ से हुई रवाना


गौरतलब , बस अड्डे के इंस्पेक्टर तेज सिंह ने बताया कि राज्ययी रूट बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ के लिए बस नहीं चलाई गई क्योंकि केवल दो व्यक्ति थे जिन्हें चंडीगढ़ जाना था , इसलिए हमारे पाठकों के लिए संदेश है कि यदि उन्हें बस द्वारा चंडीगढ़ जाना है तो कृपया अच्छी तरह जानकारी लें क्योंकि केवल चंडीगढ़ की बस नहीं चलाई गई। यह जानकारी हमने अपने पाठकों तक इसलिए पहुंचाना जरूरी समझा क्योंकि उन्हें इस को रोना काल में बस स्टैंड जाकर और निराश होकर वापस ना आना पड़े।

इसी के साथ साथ हम आपको बताना चाहेंगे कि आप बस की टिकट है आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं और ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं यानी कि बस अड्डे पर जाने के बाद भी आप टिकट खरीद सकते हैं।

राज्यीय, अंतर्राज्यीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुल 24 बसें बल्लभगढ़ से हुई रवाना

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आज लगभग 24 बसों को बल्लभगढ़ बस अड्डे से रवाना किया गया जिसमें प्रत्येक बस में 30 यात्री मौजूद रहे बस में चढ़ने से पहले सभी की स्क्रीनिंग द्वारा जांच की गई सभी को मास्क लगाना अनिवार्य था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों को रवाना किया गया।

फरीदाबाद शहर में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है लेकिन धीरे-धीरे हालातों को पटरी पर लाना भी जरूरी है इसलिए हिदायतओं के साथ और नियमों का पालन करते हुए सब कुछ सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।