लोन चुकाने में हो रही है दिक्कत तो न लें टेंशन, बस भरे ये फार्म, मिलेगी राहत

    0
    196

    महामारी के इस दौर में सभी की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। महामारी का यह समय सभी के चिंता लेकर आया है। इस दौर को देखते हुए कई बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। कोई बैंक अपने ग्राहकों को बिना ब्रांच गए घर बैठे सुविधा दे रहा है। तो कोई घर बैठे पैसा निकालने का विकल्प मुहैया करा रहा है।

    बैंक भी आमजन की परेशानियों को समझ रहे हैं। इनकम ही नहीं तो लोन कैसे दिया जाएगा। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को 25 करोड़ तक का लोन रिस्ट्रक्चर करने का मौका दिया है। एसबीआई के चेयरमैन के मुताबिक इस सुविधा के लिए पब्लिक सेक्टर के बैंक ने आम लोगों, छोटे कारोबारियों और एमएसएमई के 25 करोड़ रुपए तक के लोन रिस्ट्रक्चरिंग के लिए एक प्लान बनाया है।

    लोन चुकाने में हो रही है दिक्कत तो न लें टेंशन, बस भरे ये फार्म, मिलेगी राहत

    महामारी की मार हर क्षेत्र में पड़ी है। बिजनेसमैन से लेकर छोटा व्यापारी सभी को इसमें समस्या आयी है। लेकिन अब इस प्लान के तहत कोई भी कारोबारी या संस्था या कर्जधारक जो लोन रिस्ट्रक्चर कराना चाहता है वो बेहद आसान तरीके से इसे पूरा कर सकता है। इसके लिए कही भागने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपको एसबीआई बैंक की साइट पर एक एप्लीकेशन भरना है और बताना है कि आप अपने लोन रिस्ट्रक्चरिंग में किस तरह का बदलाव चाहते हैं।

    लोन चुकाने में हो रही है दिक्कत तो न लें टेंशन, बस भरे ये फार्म, मिलेगी राहत

    इस नए कदम से जनता को काफी राहत मिलेगी। इस राहत का इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था। आम लोगों, छोटे कारोबारियों और एमएसएमई के 25 करोड़ रुपए तक के लोन रिस्ट्रक्चरिंग करने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में नया नियम जारी किया था। जिसका पालन करने के लिए अब बैंक कदम उठा रहे हैं।

    लोन चुकाने में हो रही है दिक्कत तो न लें टेंशन, बस भरे ये फार्म, मिलेगी राहत

    महामारी का संकट अभी गया नहीं है लेकिन मामलों में गिरावट ज़रूर आयी है। लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं। संकट अभी भी काफी गंभीर है। अब बैंकों की तरफ से इस बदलाव का मकसद लोगों को अतिरिक्त मदद उपलब्ध कराने, लोगों के जीवन यापन में मदद करने और देश में कारोबारी गतिविधियों में तेजी लाना है।