जिला फरीदाबाद बाल कल्याण परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह बाल सुरक्षा सप्ताह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशपाल आईएएस ने अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के उपलब्ध में गत 31 मई 2021 से 4 जून 2021 तक मनाने के निर्देश दिए थे। उसी कड़ी में आज तीसरे दिन बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इसमें स्वास्थ्य, साफ सफाई व सुरक्षा से सम्बंधित समस्यओं के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया। उपायुक्त यशपाल आईएएस के सन्देश को बच्चों तक पहुँचाया गया।
आज बुधवार को नरेन्द्र मलिक जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद ने कहा कि कोरोना काल मे बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन समाज मे बच्चों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें सुरक्षित रहने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। यह सुरक्षा सप्ताह गत 31 मई 2021 से 4 जून 2021 तक पूरे फरीदाबाद जिला में चलाया जाएगा । जिसमें बाल भवन के स्टाफ की चार टीमें श्रीमति सुमन देवी, श्रीमति मीनू शर्मा, सुनील देवी व कुमारी सृष्टि के नेतृत्व में बनाई गई है।
जिसके ओवर आल इंचार्ज एस एल खत्री कार्यक्रम अधिकारी व मांगे राम क्लर्क को सौपी गयी हैं। जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वैश्विक महामारी से सुरक्षा के उपाय बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बारिकी से विस्तार पूर्वक बता रहे है तथा यह कार्यकम अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद व प्रदीप बेरी डायमंड सदस्य बाल परिषद के सँयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमे एक एक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेफ्टी किट प्रदान की जा रही है ।
सेफ्टी कीट में मास्क, हैंड सैनिटाइजर और अल्पहार के रूप में दो दो बिस्किट पैकेट आदि वितरित गए। इसके साथ साथ स्लम बस्तियों एवं ईट भट्ठो पर रहने वाले बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ।
आज बुधवार के कार्यक्रम डबुआ कॉलोनी, खोडिया कॉलोनी, सरपंच कॉलोनी, गांव अजरौंदा, फरीदाबाद व गोयल भट्ठा सोतई फरीदाबाद पर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 220 बच्चों व उनके अभिभावकों ने भाग लिया।