हरियाणा : सरकार और किसानों के बीच लगातार बढ़ती खींचतान और चेतावनी का मोड़ ले रही है। देवेंद्र बबली मामले के बाद अनिल विज ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए तीखे बाण छोड़ते हुए कहा कि अब इस तरह का विरोध बर्दाश्त नहीं होगा। विज ने तो यह तक कह दिया किसान जो करना चाहते करें, चाहे तो काले झंडे बैनर दिखाएं या फिर आंदोलन करते रहे लेकिन 200 मीटर दूर से।
दरअसल, देवेंद्र बबली के जोरदार विरोध के बाद अनिल विज के मिजाज में काफी सख्त नजर आई हैं। इतना ही नहीं सख्त लहज़े में ही उन्होंने कहा कि आप किसी को कार्यक्रम में न जाने दें , घर न जाने दें , किसी को अस्पताल में रोगियों का हाल जानने न जाने दें आखिर ये कैसा आंदोलन है?
उन्होंने आगे यह भी बताया कि बीते रोज हुए प्रकरण की एक-एक बात एफआईआर दर्ज की गई है। विज ने कहा कि अब इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गृहमंत्री ने चेतावनी देते हुए यह तक कह दिया कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
हरियाणा में जारी अनलॉक को लेकर विज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर लोग फिर लापरवाह हुए और लॉक डाउन को गहनता से ना लेते हुए दिखें तो एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों को नजर अंदाज किया तो दी गई ढील भी वापिस ली जा सकती है।
विज ने हरियाणा में आने वाले दिनों में लॉकडाउन बढ़ाने या और छूट देने के सवाल के जवाब में बताया कि अनलॉक बढ़ाना या कम करना अब लोगों के हाथ में है , क्योंकि लोग अगर नियमों की पालना करेंगे तो संक्रमण के मामलों में कमी आयेगी। अगर नियमों को ताक पर रख लॉक डाउन की अवहेलना की गई तो फिर संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी लाजमी हैं।