HomeFaridabadमॉनसून को लेकर निगम की नही है कोई तैयारी, सड़कों पर है...

मॉनसून को लेकर निगम की नही है कोई तैयारी, सड़कों पर है गड्ढे ही गड्ढे

Published on

आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़कें होती हैं, लेकिन इन दिनों स्मार्ट सिटी की ये सड़कें ही लोगों के आवागमन को दूभर बना रही है। जिले के अधिकांश सड़कें जर्जर हो गई है।

राहगीर इन तालाब नुमा गड्ढों से बचते बचाते आवागन करने को मजबूर हो रहे हैं। स्मार्ट सिटी की सड़कों की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि सड़कों पर केवल गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। इन गड्ढों से हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि मानसून दरवाजे पर है और नगर निगम में कितनी तैयारी की है।

दरअसल, अगले महीने मानसून आने की संभावना है और इससे पहले स्मार्ट सिटी की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए नगर निगम की तरफ से अभी कुछ भी तैयारी शुरू नहीं की गई हैं। नगर निगम अधिकारियों के इस रवैये ने स्मार्ट सिटीवासियों की चिंता को बढ़ा दिया है कि कहीं टूटी सड़कों में जलभराव के दौरान उन्हें सफर करते वक्त जान का जोखिम ना उठाना पडे़।

मॉनसून को लेकर निगम की नही है कोई तैयारी, सड़कों पर है गड्ढे ही गड्ढे

पहले ही टूटी सड़कों की वजह से राहगीरों की गई जान के आरोप नगर निगम पर लगते रहे हैं। प्याली चौक वाली सड़क पर पिछले वर्ष एक युवक की मौत के लिए एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। बावजूद इसके नगर निगम द्वारा सड़कों की हालत में कोई

शहर का सबसे प्रमुख रोड मोहना रोड काफी समय से बदहाल है। ऊंचा गांव से लेकर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी तक आधा किलोमीटर की सड़क बेहद ज्यादा टूटी पड़ी है। इस रोड के अंदर से रेनीवेल योजना की लाइन जा रही है। जब भी यह लाइन टूटती है तो लाइन को निगम प्रशासन के कर्मचारी सड़क को तोड़कर लाइन को जोड़ते हैं। लेकिन सड़क को ठीक नहीं करते हैं।

ऐसी स्थिति में इस आधा किलोमीटर का यह हिस्सा हमेशा ही बदहाल स्थिति में रहता है। ऊंचा गांव से चंदावली बाईपास रोड को जोड़ने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है। जिसे न तो नगर निगम बनाता है और न हीं पीडब्लूडी। मोहना रोड ऐसी सड़क हैं, जहां से हजारों लोगों का प्रतिदिन आवाजाही रहती है।

आपको बता दे कि शहर का मिल्क प्लांट रोड दो जगह से बदहाल है। अग्रवाल कॉलेज से पहले सेक्टर-2 की ओर जाने वाली सड़क के पास सड़क टूटी पड़ी है। यह वही सड़क का हिस्सा है, जो नालों को जोड़ती है। कई सालों से यह हिस्सा टूटा हुआ है। बारिश के दिनों में इस हिस्से में काफी पानी भर जाता है।

इस कारण इस रोड से गुजरने वाले हजारों बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस नाले वाली जगह के पास दो जगह से सड़क पर गड्ढे हैं, जिन पर अक्सर वाहन चालक फिसल जाते हैं और चोटग्रस्त हो जाते हैं।

शहर के ब्राह्मण वाडा मोहल्ले की पांच-छह गलियों की सड़क पिछले करीब एक साल से उखड़ी पड़ी है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। करीब एक साल पहले इस मोहल्ले सहित आसपास के क्षेत्र में सीवर व पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया। लेकिन उन्हें आज तक नहीं बनाया गया है।

दिन हो या रात टूटी सड़क के चलते लोग अक्सर चोटग्रस्त होते रहते हैं। ऐसा नहीं है कि वार्ड के पार्षद को इस मामले में जानकारी नहीं है, लेकिन वह भी अनदेखी कर रहे हैं।

शुमार सैनिक कॉलोनी के सामने से गुरुग्राम को जाने वाली सड़क सीमेंट-कंक्रीट से बनी है, लेकिन यह सैनिक कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने उखड़ी हुई है। इसमें कई जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं। एनआईटी फरीदाबाद के अलावा जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी आदि घनी आबादी वाले इलाकों से लोग गुरुग्राम-दिल्ली आवाजाही करने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं।

मॉनसून को लेकर निगम की नही है कोई तैयारी, सड़कों पर है गड्ढे ही गड्ढे

इसकी वजह से यहां कई बार सुबह-शाम जाम भी लग जाता है, बावजूद इसके संबंधित सड़क की उपयोगिता को देखते हुए जिला प्रशासन की नजर इसकी बदहाली पर नहीं पड़ी है। यहां आम की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने बताया कि दिन में अनेक बार लोग इस सड़क पर हुए गड्ढों से गिरते हुए बचते हैं। कई बार तेज रफ्तार की गाड़ी इनकी वजह से खराब हो जाती हैं।


अनेक जगह से सड़क के उखड़ने से गड्ढे हो रहे हैं, जो राहगीरों की परेशानी का सबब बन रहे हैं। बड़खल चौक पर शराब के ठेके के पास दुकान करने वाले लोगों का कहना है कि रात में रोशनी का उचित प्रबंध नहीं होने की वजह से सड़क के गड्ढे परेशानी खड़ी करते हैं।

Latest articles

Faridabad के प्रॉपर्टी डीलर के साथ अपने ही घर में हुआ कुछ ऐसा कि, सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

इन दिनों शहर का क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है, अपराधी अपराध करने के...

हरियाणा का दूल्हा बड़े ही फिल्मी स्टाइल में लेने पहुंचा अपनी दुल्हन, पड़ोसी देख कर हो गए दंग

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में दूल्हे घोड़े पर सवार होकर अपनी...

Haryana की 106 साल की रामबाई करेंगी ये काम, जानकर आप भी हो जाएंगी दंग

इंसान 50 की उम्र तक आते आते कमजोर होने लगता है, धीरे धीरे उसके...

More like this

Faridabad के प्रॉपर्टी डीलर के साथ अपने ही घर में हुआ कुछ ऐसा कि, सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

इन दिनों शहर का क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है, अपराधी अपराध करने के...

हरियाणा का दूल्हा बड़े ही फिल्मी स्टाइल में लेने पहुंचा अपनी दुल्हन, पड़ोसी देख कर हो गए दंग

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में दूल्हे घोड़े पर सवार होकर अपनी...