ठेले पर मिठाई बेचने वाले की बेटी बनी इस परीक्षा में टॉपर, बोली IAS बन मिटा दूंगी घर की गरीबी

    0
    319

    इंसान को सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ सबकुछ हासिल करने की राह पर निकलना पड़ता है। आपको एकाग्रता के साथ लक्ष्य तक पहुंचना होता है। कुछ समय पहले बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित हुए हैं जिसमें कई बच्चों ने पूरे राज्य में टॉप करके कीर्तिमान रच दिए। इसमें एक गरीब परिवार की बिटिया ने भी तमाम मुश्किलों के बावजूद 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

    एकाग्रता से ही विजय मिलती है। हमें इस बात को समझना होगा। इस लड़की की सफलता की कहानी सुन लोग हैरान हैं कि कैसे बिना कोचिंग-ट्यूशन के वो टॉप कर गई। बिहार इंटरमीडिएट के रिजल्ट में साइंस में स्टेट टॉपर बनीं सोनाली कुमारी की कहानी काफी प्रेरणादायक है।

    ठेले पर मिठाई बेचने वाले की बेटी बनी इस परीक्षा में टॉपर, बोली IAS बन मिटा दूंगी घर की गरीबी

    यदि आप सफलता चाहते हैं तो इसे अपना लक्ष्य ना बनाइये, सिर्फ वो करिए जो करना आपको अच्छा लगता है जब हम ऐसा करते हैं तो सबकुछ हासिल हो जाता है। सोनाली के पिता चुन्नू लाल बिहारशरीफ शहर के रामचन्द्र बस स्टैंड में ठेला पर लगाकर मिठाई बेचते हैं। बिटिया ने पूरे प्रदेश में टॉप करके पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अब वो कहती है कि सिविल सेवा के क्षेत्र में जाकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार देना चाहती है।

    आपका हौसला बुलंद होना चाहिए मुकाम तो मिल ही जाता है। इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए। सोनाली से अपनी गरीबी के आगे कभी हार नहीं मानी। यह सही बात है कि भाग्य साहसी का साथ देता है। सोनाली ने इंटर में 471 अंक 94.2 प्रतिशत लाकर ज़िले का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता में एक खास राज छुपा है। सोनाली की यह सफलता इसलिए भी काफी मायने रखती है, क्योंकि उसने कभी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया।

    आपको हमेशा वही करना चाहिए जिसमे आपको विश्वास है, इससे खुद-बखुद आपको सफलता मिलेगी। सफल होने के लिए, सफलता की इच्छा ,असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए।