नगर निगम द्वारा पार्को के रखरखाव के लिए आरडब्लूए को राशि ना मिलने पर परेशान आरडब्ल्यूएमए ने निगमायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने राशि के भुगतान की मांग की है। नगर निगम द्वारा समय पर भुगतान राशि न मिलने पर आरडब्ल्यूएमए ने अपने हाथ खड़े करने शुरू कर दिए है। यदि उन्हें निगम द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो वह सभी पार्कों को हैंड ओवर कर देंगे।
दरअसल, शहर के 369 पार्कों का रखरखाव आरडब्लूए खर्चे पर कर रही है। अधिकतर आरडब्लूए को जुलाई 2020 से निगम द्वारा राशि नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम प्रतिमाह आरडब्ल्यूए को 3 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से भुगतान करता है। जिसमें माली की तनख्वाह सफाई सहित अन्य काम आते हैं। निगम द्वारा भुगतान न करने से आरडब्लूए परेशान है।
नगर निगम की वजह से आरडब्ल्यू के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। आरडब्ल्यूए कड़ी मेहनत से इन पार्कों के सुंदरीकरण के लिए समय-समय पर पौधारोपण करती है।
स्वच्छता अभियान चलाती है लेकिन भुगतान राशि ना मिलने से आरडब्लूए में निराशा देखने को मिल रही है। यदि आरडब्ल्यू समय पर भुगतान नहीं किया गया तो वह एक-एक कर सभी पार्कों को हैंड ओवर कर देंगे।
लोग सुबह सुकून से बैठने और सैर करने के लिए पार्कों में आते हैं। पार्को के रखरखाव का काम कर रही है। जिससे लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। ऐसे में यदि आरडब्ल्यूएमए ने पार्कों को हैंड ओवर कर दिया तो आमजन को भी काफी परेशानी होगी। बहरहाल, अब देखना यह है कि कब तक आरडब्ल्यूए को निगम द्वारा भुगतान किया जाता है।