ग्रेटर फरीदाबाद में बनने वाले विज्ञान भवन में होंगे फरीदाबाद की संस्कृति के दर्शन, मिल गई है मंजूरी

0
327

विज्ञान भवन में बनने वाली म्यूजियम की मंजूरी मिल गई है अब इसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है। उसके बाद विज्ञान भवन का निर्माण शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर 78 में बनने वाले विज्ञान भवन में फरीदाबाद शहर का इतिहास और प्रसिद्ध जगह के बारे में जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

दरअसल, ग्रेटर फरीदाबाद में लगभग साढ़े 8 एकड़ जमीन पर विज्ञान भवन का निर्माण किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी इसके निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

ग्रेटर फरीदाबाद में बनने वाले विज्ञान भवन में होंगे फरीदाबाद की संस्कृति के दर्शन, मिल गई है मंजूरी

गौरतलब है कि फरीदाबाद शहर एक ऐतिहासिक शहर है बाबा फरीद 1857 की क्रांति के शहीद राजा नाहर सिंह, महान कवि सूरदास का इतिहास फरीदाबाद से जुड़ा है। लेकिन फरीदाबाद में अभी तक ऐसी कोई जगह नहीं है जहां शहर के इतिहास और मुख्य जगहों के बारे में जानकारी मिल सके।

ग्रेटर फरीदाबाद में बनने वाले विज्ञान भवन में होंगे फरीदाबाद की संस्कृति के दर्शन, मिल गई है मंजूरी

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक ने ग्रेटर फरीदाबाद में बनाए जाने वाले विज्ञान भवन में म्यूजियम बनाने का प्लान शामिल करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें विज्ञान भवन में इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने अगस्त 2019 में इस भवन का शिलान्यास किया था। निर्माण के लिए 378 करोड़ रुपए का एस्टीमेट मंजूर हो गया है।

योजना के अनुसार विज्ञान भवन में बड़ा मल्टीपरपज हॉल बनाया जाएगा। प्रदर्शनी हॉल के साथ 2500, 1000, 600 लोगों की क्षमता वाले तीन ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे। इसके अलावा यहां पर ऑफिस, रेस्टोरेंट, कैफे, कैंटीन आदि भी प्रस्तावित है। बेसमेंट में पार्किंग भी बनाई जाएगी। इसमें 2 हजार से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकेगी।