तीसरी लहर से निपटाने के लिए सभी सी एच सी सेंटर पर बनाया जाएंगे बच्चा वार्ड

0
201

महामारी की दूसरी लहर को कम होती है नजर आ रही है। लेकिन देश में तीसरे लहर ने भी दस्तक दे दी है। इसको लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आदेश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी सीएससी सेंटर के अस्पतालों में बच्चों के वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही यह भी कहा गया है कि इसको लेकर कोई भी ढिलाई नहीं बरसेगा। क्योंकि महामारी की दूसरी में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली थी। इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी मरीजों व उनके परिजनों को नहीं होनी चाहिए।

तीसरी लहर से निपटाने के लिए सभी सी एच सी सेंटर पर बनाया जाएंगे बच्चा वार्ड

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि महामारी के नए मरीजों की संख्या में तो काफी कमी हुई है। लेकिन उसके बावजूद भी ढिलाई भर्ती नहीं जाएगी। वह महामारी से संबंधित जो भी नियम आदेश जारी किए गए हैं। वह पूर्ण रुप से पालन किया जाए।

क्योंकि मास्क और 2 गज की दूरी अभी भी बहुत है जरूरी।उन्होंने कहां कि महामारी की जो तीसरी लहर प्रदेश में आएगी वह बच्चों पर सबसे ज्यादा असर करेगी। इसीलिए उन्होंने कहा है कि जिले के सभी सीएससी सेंटर पर बच्चा वार्ड बनाया जाए।

तीसरी लहर से निपटाने के लिए सभी सी एच सी सेंटर पर बनाया जाएंगे बच्चा वार्ड

उन्होंने बताया कि अगर किसी सीएससी सेंटर पर कमरे बनाने की आवश्यकता है, तो उस दिशा में योजना बनाकर जल्द से जल्द काम को शुरू किया जाए। सभी सीएससी सेंटर में ऑक्सीजन बेड की संख्या को भी बढ़ाना चाहिए।

तीसरी लहर से निपटाने के लिए सभी सी एच सी सेंटर पर बनाया जाएंगे बच्चा वार्ड

24 घंटे तैनात रहेगी एंबुलेंस

मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल ने बताया कि सीएससी सेंटर पर 24 घंटे एक एंबुलेंस हमेशा तैनात रहेगी। ताकि वहां पर आने वाले मरीजों को अगर उपचार के लिए किसी अन्य अस्पताल में रेफर किया जाए।

तो वह एंबुलेंस का इस्तेमाल करते समय अस्पताल में पहुंच सके। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस पूरी तरह से लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से लेस हो और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जाए।