महामारी का दौर चल रहा है और जहां लोग कोशिश कर रहे हैं कि वह साफ रहे, स्वस्थ रहे । उनको कोई बीमारी अपनी चपेट में ना लें। लेकिन उसके बावजूद भी जिले में अभी भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
जिसकी वजह से उनको उस गंदगी या फिर यूं कहें उस परेशानी में रहने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं गांधी कॉलोनी में स्थित रेलवे रोड की है। जहां पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं।
लेकिन उस रोड पर सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर के पानी में रहने वाले लोगों को कोई बीमारी अपनी चपेट में ना ले ले।
गांधी कॉलोनी रेलवे रोड पर रहने वाले लोगों ने बताया कि आए दिन सीवर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। इसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहां पर लोग रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहां पर रहने वाले ही नहीं बल्कि वहां से गुजर रही जनता को भी गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
उस रोड पर सैकड़ो की संख्या में दुकानें भी बनी है। लेकिन उस सीवर का पानी की वजह से उन दुकानों पर भी कोई ग्राहक नहीं आता है। दुकानदार ने बताया कि महामारी के चलते उनको काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वही आप इस सीवर के पानी के वजह से उनको नुकसान झेलना पड़ रहा है।
क्योंकि उनकी दुकानों पर कस्टमर काफी कम संख्या में आ रहे हैं। इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि कितने बड़े नेताओं को भी शिकायत की जा चुकी है। इस सीवर लाइन को ठीक कराया जाए। उसके बावजूद भी इस समस्या के समाधान के लिए आगे आकर कोई हल नहीं निकला।