सैलून(नाई की दुकान)खोलने के आदेश जारी लेकिन यदि इस नियम का पालन नहीं किया, तो तुरन्त बंद

0
292

फरीदाबाद में अब अनलॉक 1 की हिदायतो को लागू किया जा रहा है । 4 जून से प्रतिबंधों के साथ पार्कों को भी खोला गया इसी के साथ साथ आप नाई की दुकान और सलून खोलने के इंतजाम किए जा चुके हैं जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा नए नियम लगा दिए गए हैं। प्रत्येक व्यक्ति को इन नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

सैलून(नाई की दुकान)खोलने के आदेश जारी लेकिन यदि इस नियम का पालन नहीं किया, तो तुरन्त बंद

यदि इन नियमों का पालन नहीं किया तो आप की दुकान हो सकती है बंद ?

  • यदि आपको किसी व्यक्ति में कोविड 19 कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसको अपनी दुकान में ना आने दे ।
  • जिन ग्राहकों को सर्दी जुखाम बुखार गले में दर्द इत्यादि कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें उन्हें दुकान के अंदर ना आने दे।
  • दुकान में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश होने पर हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें और हाथों को सैनिटाइज करें।
  • तेज धार वाले सामान यानी कि ब्लेड इत्यादि को हाइड्रो क्लोरीन सलूशन में वाइट कलर के बॉक्स में डिसपोज करें।
  • जो ग्राहक कंटेनमेंट जोन के अंदर रहते हैं उन्हें दुकान के अंदर ना आने दे।
  • दुकान में आने वाले सभी व्यक्तियों का एक रजिस्टर में रिकॉर्ड रखें।
सैलून(नाई की दुकान)खोलने के आदेश जारी लेकिन यदि इस नियम का पालन नहीं किया, तो तुरन्त बंद
  • आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य है।
  • हर समय अपने आसपास कीटाणु रहित स्वच्छता का ध्यान रखें ।
  • काम करने वाले कर्मचारियों को हाथों में ग्लव्स सिर पर कवर शील्ड ट्रिपल लेयर मास्क वसा दे चश्मा का उपयोग करते हुए काम करें।
  • अंतिम और सबसे जरूरी दुकान के प्रवेश द्वार पर को भी 19 से सुरक्षा के दिशा निर्देशकों का पोस्टर लगवाए।
सैलून(नाई की दुकान)खोलने के आदेश जारी लेकिन यदि इस नियम का पालन नहीं किया, तो तुरन्त बंद

इन सभी विधायकों के साथ अब शहर की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है धीरे-धीरे दुकानों को खोला जा रहा है लोगों की जिंदगी एक बार फिर सामान्य करने के लिए सरकार अपना पूरा प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना की रफ्तार को भी लगाम देना जरूरी है इसलिए लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही इंतजाम करने होंगे और नियमों का बखूबी रुप से पालन करना होगा।