छुट्टी वाले दिन वैक्सीन सेंटर रहते है खाली, लोगों में नहीं दिखता है किसी प्रकार का क्रेज़

0
238

पिछले कुछ दिनों से जिले में वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही थी। लेकिन शुक्रवार की देर शाम करीब 25000 वैक्सीन सेंट्रल स्टोर को मिली है। जिसके बाद से जिले के विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन उसके बावजूद भी छुट्टी वाले दिन यानी कि आज रविवार को सभी सेंटर खाली देखने को मिले।

वैक्सीन लगाने के लिए तो स्टाफ पर्याप्त मात्रा में मौजूद था, लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो हर रोज आम दिनों में करीब 100 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है।

छुट्टी वाले दिन वैक्सीन सेंटर रहते है खाली, लोगों में नहीं दिखता है किसी प्रकार का क्रेज़

लेकिन रविवार की बात करें तो रविवार को मात्र एक व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचा। रविवार को करीब 12:00 बजे तक मात्र छह लोगों को वैक्सीन लगाई। सेक्टर 21d एसजीएम नगर स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्टाफकर्मी अनीता ने बताया कि हर रोज उनके सेंटर पर 200 से 250 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आते हैं।

लेकिन आज यानी रविवार की छुट्टी होने की वजह से लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिल रही। उन्होंने बताया कि दोपहर12 बजे तक करीब 6 लोगों को ही वैक्सीन लगी है। वही आम दिनों की बात करें तो दोपहर तक करीब 50 लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है।

छुट्टी वाले दिन वैक्सीन सेंटर रहते है खाली, लोगों में नहीं दिखता है किसी प्रकार का क्रेज़

रविवार को जिले के 20 स्वास्थ्य केंद्रों पर 45 साल से ऊपर वाले लोगों को व्यक्ति लगाई जा रही है। लेकिन इन सभी सेंटरों पर वैक्सीन की तो कमी नहीं है। लेकिन वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की काफी कमी देखने को मिली है।

वैक्सीन की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर रोज अलग-अलग वर्ग को अलग-अलग सेंटर पर वैक्सीन लगाई जाती है। इसके लिए उनके द्वारा देर शाम तक एक लिस्ट जारी की जाती है।

छुट्टी वाले दिन वैक्सीन सेंटर रहते है खाली, लोगों में नहीं दिखता है किसी प्रकार का क्रेज़

जिसमें सेंटर का नाम व किस वर्ग को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बारे में बताया जाता है। जिससे कि लोग जागरूक होकर उस सेंटर पर उसी वर्ग के लोग पहुंचे और उनको वैक्सीन आसानी से लग सके।