बाजार खोलने को लेकर मिली वक्त की रियायत, आधी दुकान खोलकर बेच रहे हैं सामान

0
312

फरीदाबाद : हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से राज्य में 14 जून तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार को लाकडाउन बढ़ाने के अच्छे रिजल्ट मिले और संक्रमण के मामलों में इससे काफी हद तक कमी आई है।

अर्थव्यवस्था और रोजगार को पटरी पर लाने की मंशा से सरकार ने कई अहम ढील के साथ लाकडाउन की अवधि एक सप्ताह तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

बाजार खोलने को लेकर मिली वक्त की रियायत, आधी दुकान खोलकर बेच रहे हैं सामान
बल्लभगढ़ की एक दुकान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर मुख्य सचिव विजयवर्धन ने लाकडाउन 14 जून को सुबह पांच बजे तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया गया है।

अब दुकानदार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक अपनी दुकानें खोल सकेंगे, लेकिन उन्हें कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करना होगा। सभी दुकानें तारीख के हिसाब से ओड-ईवन आधार पर खुलेंगी। एक दिन ओड तो दूसरे दिन ईवन नंबर की दुकानें खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

बाजार खोलने को लेकर मिली वक्त की रियायत, आधी दुकान खोलकर बेच रहे हैं सामान
प्रतीकात्मक तस्वीर

आधा शटर खोल कर बेच रहे हैं सामान

महामारी के प्रोटोकॉल को देखते हुए दूकानों को सम विषम की तर्ज पर खोला जा रहा है लेकिन कुछ दुकानदार आधा शटर खोलकर धड़ल्ले से सामान बेच रहे हैं। अफसरों के सामने ही शासन द्वारा लागू नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन और जिला प्रशासन द्वारा नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश हैं, फिर चाहे वो दुकानदारों के लिए हो या आम नागरिक के लिए। लेकिन, इन नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है।

बाजार खोलने को लेकर मिली वक्त की रियायत, आधी दुकान खोलकर बेच रहे हैं सामान
तस्वीर लॉकडाउन की

बड़े दुकानदार इसकी खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। दुकानदार बंदी के बावजूद भी आधा शटर खोलकर दुकान के बाहर बैठ जाते है और आने वाले ग्राहक को समान उपलब्ध करा रहे हैं। जबकि नियमानुसार सिर्फ मेडिकल, परचून और जरूरत के समान की दुकानें ही खुलेंगी। लेकिन, कंफेक्शनरी आदि की दुकान भी खुली रहती हैं। ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन अनदेखी की जा रही है

बाजार खोलने को लेकर मिली वक्त की रियायत, आधी दुकान खोलकर बेच रहे हैं सामान

जैसे ही सुबह 9 बजे बाजार खुलता है तो यह दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के बाहर शटर के ताले खोलकर खड़े हो जाते हैं, जैसे ही कोई ग्राहक आता है, वैसे ही उसे दुकान के अंदर लेकर शटर को गिरा देते हैं और फिर बड़े आराम से गैर जरूरी सामान की बिक्री करते हैं।

कोई अधिकारी या फिर पुलिस कर्मी न आ आए, इसके लिए दुकानदार शटर के बाहर भी अपने किसी नौकर को खड़ा कर देते हैं, जो कि उनके आने की सूचना दे सके और ग्राहकों को शटर के अंदर कर सके। इसके अलावा काफी दुकानदार आधा शटर गिराकर भी अनावश्यक वस्तुओं की बिक्री कर रहे हैं।

बाजार खोलने को लेकर मिली वक्त की रियायत, आधी दुकान खोलकर बेच रहे हैं सामान
आधी दुकान खोलता दुकानदार

वही दूसरे दुकानदारो का कहना है कि लॉकडाउन तो खोल दिया लेकिन दूसरी तरफ की दुकानों के आधे शटर खोल कर लोग सामान बेच रहे हैं इससे हमारे ग्राहकों पर असर पड़ रहा है क्योंकि एक दिन के लिए दुकानों को खोला गया इसमे भी ग्राहक दूसरी ओर चले जाते हैं आधी ही ग्राहकी रहे गई हैं ।