फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा आरोपियों की धरपकड़ कर जिले में अपराध पर लगाम कसने की मुहिम के तहत क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अरुण और सौरभ का नाम शामिल है।क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया जिसमें उनसे दो बटनदार चाकू बरामद किए गए।
आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की लत के चलते अपने पास अवैध हथियार रखते हैं और इसी के दम पर लोगों को डराकर छोटी-मोटी लूटपाट करते हैं।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।