सुपर मैन बनना चाहता था ये शख्स लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने इसकी हवाई उड़ान

0
404

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद की पुलिस शहर में बढ़ रही वारदातों पर रोक लगाने के लिए दिन रात एक करके अपना कर्तव्य निभा रही है । पुलिस द्वारा एक नहीं अनेक मुहिम भी चलाई जाती है ताकि लोगों में जागरूकता भी फैले ।लेकिन जितनी फरीदाबाद पुलिस काबिलियत तारीफ है उसे कहीं ज्यादा फरीदाबाद की आम जनता तेज़ और चंचल है ।

वारदाते तो लग भाग हर शहर में होती है, लेकिन फरीदाबाद में एक ऐसी वारदात सामने आई है। जिसे जानने के बाद आप सभी लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी ।फरीदाबाद पुलिस चोर डाकुओं को ही नही बल्कि मनचलों के मन भी काबू में कर लेती है ।

सुपर मैन बनना चाहता था ये शख्स लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने इसकी हवाई उड़ान

शहर का सुपर मैन बना चौकी के पिंजरे में बंद तोता

फरीदाबाद पुलिस ने एक ट्वीट किया जिसमे जो लिखा गया है आइए आपको वो बताते है ।” ये हैं गोलू। बिग बॉस की फ़ील लेने के लिए पहले इसने सुपरमैन छाप वाला लत्ता ओढ़ लिया। फिर कहीं से देसी कट्टा ख़रीद लाया। इसकी चढ़ती कला को देखते हुए पुलिस ने इसे अपने घेरे में ले लिया है। जेल के सुरक्षित माहौल में उम्मीद है ये उम्दा फ़ील करेगा। #NaadanParindeGharAaJa”

ऐसा लिखने के बाद फरीदाबाद पुलिस के लिए आम जनता ने रीट्वीट करके बहुत सी तारीफ की आपको दिखाते हैं वो तारीफें –

सुपर मैन बनना चाहता था ये शख्स लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने इसकी हवाई उड़ान
सुपर मैन बनना चाहता था ये शख्स लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने इसकी हवाई उड़ान

फरीदाबाद पुलिस को इस तरह जागरूकता फैलाने का तरीका ज्यादा प्रभावित है। गोलू नाम का ये युवक फरीदाबाद का ही निवासी है जिसकी चाहत सुपर मैन बनने की थी लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने जेल बंद कर इसे जेल का तोता बना दिया ।