मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद जिला को गुरुवार को देंगे 34.55 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

0
224

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 10 जून गुरूवार को सुबह 11:30 बजे फरीदाबाद जिला को करीब 34.55 करोड़ रुपये की लागत की तीन विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

उपायुक्त यशपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला की तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया की जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय परिसर के कमरा नंबर 106 में किया जाएगा। कार्यक्रम में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जिला की जिन तीन नई विकास परियोजनाएं आम जनता को समर्पित करेंगे,

मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद जिला को गुरुवार को देंगे 34.55 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

उनमें 19.55 करोड़ रुपये की लागत से स्वर्ण जयंती योजना के तहत स्थापित हुए कस्तूरबा सेवा सदन में बने ऑब्जरवेशन होम व सुरक्षा स्थल शामिल हैं। इसके साथ ही 9.53 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-18(ए) में बने नए आईटीआई भवन का उद्घाटन करेंगे। वहीँ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तीसरी परियोजना के तौर पर 5.16 करोड़ रुपये की लागत से सिकरोना गांव में बने आईटीआई भवन का उद्घाटन भी करेंगे।