नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाये सावधान, फरीदाबाद पर नज़र रखेगी पुलिस की तीसरी आंख

0
332

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभी 500 और उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे प्रमुख चौराहों पर लगाए जायेंगे। अभी पूरे शहर में लगभग एक हजार कैमरे लगाए जा चुके है। इन कैमरों की मदद से पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है।

ये बातें स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल ने राजस्व एवं आपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ बैठक में साझा की। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठकर फरीदाबाद में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।

नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाये सावधान, फरीदाबाद पर नज़र रखेगी पुलिस की तीसरी आंख

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए कि अगर कोई व्यक्ति किसी चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो चौराहे पर पहुंचने से पहले उसके पास चालान की प्रति पहुंच जाए।

ऐसा करने से समय की बचत होगी और लोग नियमों का उल्लंघन करने से बचेंगे। वहीं दूसरी ओर चाचा चौधरी और साबू कॉमिक्स की मदद से स्मार्ट सिटी अपने द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों को सीधे जनता तक पहुंचायेगी।

नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाये सावधान, फरीदाबाद पर नज़र रखेगी पुलिस की तीसरी आंख

शहर में लगेगी पांच सौ तीसरी आंख

अतिरिक्त मुख्य सचिव की बैठक में स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल ने कहा कि अभी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है। पूरे शहर में लगे हजार कैमरों की मॉनिटरिंग होती रहती है। उनका कहना है कि पांच सौ कैमरे और लगने से शहर के हर कोने पर नज़र रखना आसान हो जाएगा।

नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाये सावधान, फरीदाबाद पर नज़र रखेगी पुलिस की तीसरी आंख

इससे कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि दर्जनों ऐसे अपराध हुए हैं जिनमें अपराधी को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की मदद से पकड़ा गया है।

ट्रैफिक ट्रैकिंग की मौजूदा व्यवस्था

स्मार्ट सिटी की सीईओ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि मौजूदा समय में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को कैमरे की मदद से ट्रेस किया जा रहा है। डाटा इकट्ठा करने के बाद इसे पुलिस विभाग के पास भेज दिया जाता है। इसके बाद पुलिस द्वारा संबंधित वाहन चालक को चालान भेज दिया जाता है।

नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाये सावधान, फरीदाबाद पर नज़र रखेगी पुलिस की तीसरी आंख

इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव का कहना है कि हमें इस सिस्टम को भी अपडेट करना होगा। ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए ताकि उल्लंघन करने वाले का चालान अगले चौराहे पर पहुंचने से पहले मिल जाए। ऐसा करने से लोग नियमों का उल्लंघन करने से बचेंगे।