महामारी ने तबाही मचाने के साथ – साथ लोगों का जीना भी बेहाल किया है। महामारी की दूसरी लहर ने देश के स्वास्थ्य ढांचे के साथ अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला है। कारोबार में नुकसान के डर ने कई नियोक्ताओं को कर्मचारियों की छंटनी समेत कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, हटाए गए कर्मचारी ढाबा और फूड व्यवसाय समेत अपना कारोबार शुरू करने की प्रतिज्ञा के साथ वापस आ रहे हैं।
महामारी के कारण लगा लॉकडाउन किसी के लिए कालाबाजरी का जरिया बना तो किसी के लिए अभिशाप। महामारी के कारण, उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक महिला को उसकी नौकरी से हटा दिया गया लेकिन मिसाल के तौर पर उसने खुद का ढाबा व्यवसाय चलाने का फैसला किया जहां किफायती थाली मात्र 30 रुपये में मिलती है।
उनका ढाबा काफी वायरल हो रहा है। दूर – दूर से लोग इनका भोजन चखने के लिए आ रहे हैं। कानपुर की इंदु नाम की महिला ने अपने हैंडल से पोस्ट शेयर किया। उसने अपने ट्ववीट में लिखा, “नौकरी जाने के कारण मैंने एक नया व्यापार ‘इंदु का ढाबा’ शुरू किया है और यहां एक थाली की कीमत मात्र 30 रुपए है. मुझे शुभकामना दीजिए।
आपका हौसला बुलंद होना चाहिए मुकाम तो मिल ही जाता है। इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए। इसी बात को चरितार्थ करती है इनकी कहानी। ट्वीट सोशल मीडिया पर सामने आने के साथ वायरल हो गया। लोग पोस्ट को बड़े पैमाने पर लाइक्स, रिट्ववीट्स और शेयर कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने अपना समर्थन शेयर किया और इंदु के नए व्यवसाय पर शुभकामना दी और किफायती दर पर फूड बेचने की उसकी पहल को सराहा।
Due to my job loss, I have started a new venture "Indu da Dhaba" having a thali of ₹30 only.
— इन्दु श्रेष्ठा (@lostgirl005) April 14, 2021
Wish me luck???#indukadhaba pic.twitter.com/3mUpQzRi3c
इंदु को खुद पर भरोसा था। यदि आप किसी क्षेत्र में सफलता चाहते हैं तो इसे अपना लक्ष्य ना बनाइये, सिर्फ वो करिए जो करना आपको अच्छा लगता है जब हम ऐसा करते हैं तो सबकुछ हासिल हो जाता है।