इस सोसाइटी के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए लगा रहे हैं अधिकारियों के चक्कर

0
221

जब भी हम किसी सोसाइटी में अपने किसी परिजन को देखते हैं, तो हमें ऐसा महसूस होता है कि उसको उस सोसाइटी में सभी मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रहे होंगे। क्योंकि वह एक पॉश सोसाइटी में रह रहे हैं, लेकिन कई बार उस सोसाइटी में भी गली, मोहल्ले व सेक्टर जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है।

जिसकी वजह से सोसाइटी में रहने वाले परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के नहर पार बीपीटीपी सेक्टर 79 से लेकर सेक्टर 85 बनी सोसाइटी में देखने को मिल रहा है।

इस सोसाइटी के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए लगा रहे हैं अधिकारियों के चक्कर

आरडब्लूए बीपीटीपी पार्कलैंड की प्रधान दीपा सक्सेना ने बताया कि पिछले 4 से 5 दिनों से बिजली नहीं आ रही है या फिर यूं कहें बिजली कट लगाए जा रहे हैं। जिसकी वजह से उन सोसायटी में रहने वाले लोगों को गर्मी के साथ-साथ पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।

क्योंकि बिजली कट लगने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और उनको पानी की किल्लत हो रही है। जिसकी वजह से कुछ टैंकरों का सहारा भी ले रहे हैं। बिजली की समस्या से जूझ रहे बीपीटीपी एरिया के लोगों के द्वारा बुधवार देर रात थाना खेड़ी कला पहुंचे।

इस सोसाइटी के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए लगा रहे हैं अधिकारियों के चक्कर

जहां पर उन्होंने एस एच ओ को भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया। लेकिन उसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे बीपीटीपी एरिया में रहने वाले के लोगों के द्वारा डीसी फरीदाबाद और बिजली दक्षिण बिजली वितरण निगम के एससी को इस समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया।

लेकिन दोनों ही अधिकारी किसी मीटिंग में व्यस्त होने की वजह से इन लोगों से नहीं मिल पाए। इसलिए इन लोगों को किसी प्रकार का कोई भी आश्वासन नहीं मिला है।

इस सोसाइटी के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए लगा रहे हैं अधिकारियों के चक्कर

बीपीटीपी लाइट में रहने वाले रविंद्र ने बताया कि कोई भी उच्च अधिकारी नहीं मिलने की वजह से लोग दोबारा सोमवार को दक्षिण बिजली वितरण विभाग में जाएंगे और इस समस्या का समाधान करवाएंगे। क्योंकि गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और बिजली के बिजली के बिना उनको काफी परेशानी हो रही है।