पिस्तौल के दम पर बनने चला था डॉन, पुलिस ने लगाई अक्ल ठिकाने

0
278

फरीदाबादः- क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने अपराध नियंत्रण की ओर कदम बढ़ाते हुए आरोपी दीपू को हथियार के साथ पकड़ा और आरोपी का डॉन बनने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने अपराध की ओर बढ़ने वाले लफंगों पर लगाम लगाने के लिए सभी पुलिस ईकाईयों को रणनीतिक निर्देश दिया है।

पिस्तौल के दम पर बनने चला था डॉन, पुलिस ने लगाई अक्ल ठिकाने

इसकी पालना करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियार समेत एक आरोपी दीपू को काबू किया है।

पुलिस टीम ने आरोपी दीपू से एक पिस्तौल व जिंदा राउंड बरामद किया।

पिस्तौल के दम पर बनने चला था डॉन, पुलिस ने लगाई अक्ल ठिकाने

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीब 5 महीने पहले वह एटा, उत्तरप्रदेश गया था और वहीं से किसी अनजान व्यक्ति से यह देसी कट्टा व जिंदा राउंड डॉन बनने की शुरूआत करने के लिए हवाबाजी दिखाने व अपने यार दोस्तों में रौब जमाने के लिए खरीदा था।

पुलिस द्वारा विधि-सम्मत प्रक्रिया पूरी करने के साथ आरोपी को जेल भेज दिया गया।