केंद्र सरकार की पीएमसी करेगी खाका तैयार कर फरीदाबाद जिले का जीर्णोद्धार

0
317

फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का तमगा मिलने के साथ ही अब इसमें विकास के कार्य की झड़ी लगाकर इसे विकसित करने का कार्य अब केंद्र सरकार की पीएमसी द्वारा यानी कि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट कंपनी पीसीआईएल द्वारा किया जाना है। इस कार्यकाल को करने के लिए कंपनी को 2 साल का समय दिया जाएगा, यानी कि इस कंपनी का कार्यकाल 2 साल तक के लिए रहेगा।

वही कनाडा की लासा ली एसोसिएट्स साउथ एशिया कंपनी का कार्यकाल जो कि अब समाप्त होने को है, इसके कार्यकाल के समाप्त होते ही नई पीएमसी के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने का इंतजार किया ही जा रहा था कि पीएमसी के लीडर द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों संग हुई बैठक में चर्चा करते हुए और आने वाले समय में विकास कार्य को चरम सीमा पर पहुंचाते हुए जल्दी पीएमसी की पूरी टीम यहां कार्य करना शुरू कर देगी।

केंद्र सरकार की पीएमसी करेगी खाका तैयार कर फरीदाबाद जिले का जीर्णोद्धार

बताते चलें कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 2 साल के कार्यकाल के लिए उक्त पीएमसी को 5 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जाएगा। गौरतलब 24 मई 2016 को फरीदाबाद जिला स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया गया था। स्मार्ट सिटी में शामिल होते ही इस शहर में कई प्रोजेक्ट पर कार्य भी चल पड़े हैं।

केंद्र सरकार की पीएमसी करेगी खाका तैयार कर फरीदाबाद जिले का जीर्णोद्धार

वहीं अगर पीएमसी के मुख्य कार्यों की बात करें तो यह वो है स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास का पूर्ण खाका तैयार करेगी, जिसके लिए पीएमसी के पास अपने स्टाफ से लेकर एक्सपर्ट तक हों।गे फिलहाल सेक्टर 21ए में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा बड़खल झील को पानी से भरने की परियोजना पर कार्य किया जाना है। इसके अलावा बाराही तालाब के जीर्णोद्धार योजना को भी गति दी जानी है।

केंद्र सरकार की पीएमसी करेगी खाका तैयार कर फरीदाबाद जिले का जीर्णोद्धार

शहर में जीपीएस, बेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स, ऑटो रिक्शा के लिए पार्किंग स्थल तक भी बनाए जाएंगे। वही बात करें ई-रिक्शा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पानी के स्मार्ट मीटर, स्काडा, अंडरग्राउंड केबल, छत के ऊपर सोलर सिस्टम, वाटर शुद्धीकरण, वेस्ट वाटर तथा फतेहपुर जिला में वाटर सप्लाई पर कार्य शुरू किया जाएगा।