गर्मियों का आगाज होते ही जिले में पानी की समस्या के साथ-साथ बिजली की समस्या भी विकराल रूप ले चुकी है। शहर के अलग-अलग हिस्सों से बिजली की समस्या सामने आ रही है। हालात यह है कि कई क्षेत्रों में 7-8 घंटो का बिजली कट लग रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, जहां एक तरफ लोग महामारी से त्रस्त है वहीं दूसरी तरफ मूलभूत सुविधाएं ना मिल पाना भी लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। बीपीटीपी की बात करें या शहर के अन्य क्षेत्रों की बिजली की समस्या इन दिनों आम हो चुकी है।
एक तरफ गर्मी का सितम और बिजली का ना होना लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। लंबे पावर कट से परेशान होकर लोग बिजली विभाग में फोन करते हैं तो अधिकारी फोन उठाने तक को तैयार नहीं होते ऐसे में लोगों को इस समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत निगम की तरफ से तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं परंतु शुक्रवार को नंबर प्रकाशित होते ही उपभोक्ताओं ने इन पर अपनी समस्याएं बतानी शुरू की।
जानकारी के अनुसार 9540954708 नंबर पर सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायत खेडी सब डिवीजन के उपभोक्ताओं ने की। वहीं 7290066041 पर बल्लभगढ़ चार नंबर के अलावा बल्लभगढ़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने शिकायत की। वहीं विभाग की ओर से जारी किए गए लैंड लाइन नंबर पर लोगों के फोन उठे ही नहीं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।