बिजली विभाग के जेई पर लगे गंभीर आरोप, सीएम विजिलेंस से जांच की मांग

0
228

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बल्लभगढ़ कार्यालय के सब डिवीजन से घोटाले का एक नया मामला सामने आया है जहां सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यरत जेई जोगिंदर कुमार पर हेराफेरी करने के आरोप लगे हैं। इस बात की शिकायत एक उपभोक्ता के द्वारा सीएम विजिलेंस को दी गई है।


शिकायतकर्ता के मुताबिक जेई जोगिंदर सिंह पर निगम के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर ओरिजिनल रजिस्ट्री की स्कैनिंग कॉपी पर हेरफेर कर अवैध कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन देने के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने सब डिवीजन में कार्यरत दो अन्य कर्मचारी निर्मल और करतार कमल पर भी हेराफेरी के आरोप लगाए हैं।

बिजली विभाग के जेई पर लगे गंभीर आरोप, सीएम विजिलेंस से जांच की मांग

सीएम विजिलेंस को दी शिकायत के अनुसार बाईपास, जाजरू, केल गांव की कुछ अवैध कॉलोनियों में जोगिंदर लोगों से भारी रकम वसूल कर मीटर लगवाता है। यह गोरखधंधा कई सालों से चल रहा है। जो लोग जोगिंदर को रिश्वत नहीं देते वह उनका मीटर लगाने का काम नहीं करता तथा उनकी फाइलें पास नहीं होने देता है।

जानकारी के अनुसार जोगिंदर काफी लंबे समय से सब डिवीजन में कार्यरत है, इसलिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर लोगों से भारी रकम वसूल रहा है। ‌ शिकायतकर्ता ने सीएम विजिलेंस से इस विषय में कमेटी गठित कर जांच करने का अनुरोध किया है।

शिकायतकर्ता द्वारा सीएम विजिलेंस को पत्र लिखकर इस विषय की जानकारी दी गई है। शिकायतकर्ता ने जेई जोगिंदर पर निगम अधिकारियों के साथ मिलीभगत के भी आरोप लगाए हैं।

आपको बता दे कि इससे पहले भी बिजली विभाग से घोटाले के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले मीटर का खंभे पर लगाने के लिए लाखों रुपए का हेरफेर करना भी शामिल है।

बिजली विभाग के जेई पर लगे गंभीर आरोप, सीएम विजिलेंस से जांच की मांग

ऐसे में यह सोचने का विषय है कि कब तक सीएम विजिलेंस की टीम इसकी जांच करती है और कब तक आरोपी को सजा मिल पाती है।