इस टीके का ट्रायल हुआ शुरू, जानिए कौन सा है टीका और कैसे ले सकते हैं भाग

0
214

महामारी का दौर तो कम होता जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। अभी देशभर में दो प्रकार की वैक्सीन लगाई जा रही है कोवैक्सीन व कोविशिएल्ड है। लेकिन इन वैक्सीन की कमी को देखते हुए अब सरकार नई वैक्सीन का ट्रायल रन शुरू कर दिया है।

जिले में भी एक नई वैक्सीन ट्रायल के लिए आई है और बताया जा रहा है कि यह ववैक्सीन अन्य दो वैक्सीन से काफी अच्छी और बेहतर है। एनआईटी तीन नंबर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रजिस्ट्रार डॉ एके पांडे ने बताया कि उनके यहां पहले कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ।

इस टीके का ट्रायल हुआ शुरू, जानिए कौन सा है टीका और कैसे ले सकते हैं भाग

उसके बाद स्पूतनिक वी का और अब बायोलॉजिकल ई के द्वारा बनाई गई को कोरोवैक्स का ट्रायल रन शुरू हो चुका है। इस ट्रायल रन में 1268 वॉलिंटियर भाग लेंगे। जिसमें से फेज 2 में करीब 35 लोग व फेज 3 में अन्य लोग भाग लेंगे।

फेज 2 में वही लोग भाग लेंगे जो ना तो कभी महामारी की चपेट में आए हैं और ना ही उनको कोई अन्य बीमारी है। वहीं अगर हम फेज 3 की बात करें तो इसमें महामारी की चपेट में आए हुए लोगों अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो  भाग ले सकते हैं।

इस टीके का ट्रायल हुआ शुरू, जानिए कौन सा है टीका और कैसे ले सकते हैं भाग

उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग सेशन शनिवार से शुरू कर दिया गया है। आज शनिवार को 30 वालंटियर ने अपना स्क्रीमिंग कराया है और इन सभी वॉलिंटियर की रिपोर्ट आने के बाद इनको सोमवार को कोरोवैक्स लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जो भी वॉलिंटियर्स इस ट्रायल रन में भाग ले रहे हैं उनका 13 महीने तक अगर कोई समस्या होती है तो उसका पूरा उपचार बायोलॉजिकली कंपनी के द्वारा किया जाएगा, वह भी फ्री ऑफ कॉस्ट। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी वॉलिंटियर्स इसमें भाग ले रहा है उनको ट्रैवल एलाउंस इस के तौर पर ₹500 दिए जा रहे हैं।

इस टीके का ट्रायल हुआ शुरू, जानिए कौन सा है टीका और कैसे ले सकते हैं भाग

शनिवार को 30 वालंटियर ने अपनी स्क्रीनिंग कराई गई व  उनका ब्लड सैंपल लिया गया । रिपोर्ट अगले 24 घंटे में आ जाएगी। लेकिन सभी को सोमवार बुलाया गया है, ताकि उनको वैक्सीन सोमवार को लगाई जाएगी और सोमवार को भी उनका दोबारा से ब्लड सैंपल लिया जाएगा और उसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस बार सभी वॉलिंटियर्स को वैक्सीन ही लगाई जाएगी। किसी को प्लेसिबो यानी पानी नहीं लगाया जा रहा है। इसकी जो दूसरी दोस्त है वह 28 दिन के बाद यानी जैसे कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ 28 दिन के बाद लगाई जा रही है। जैसे ही इसकी भी दूसरी डोज़ 28 दिन के बाद लगाई जाएगी।

इस टीके का ट्रायल हुआ शुरू, जानिए कौन सा है टीका और कैसे ले सकते हैं भाग

इस ट्रायल सेशन में कोई भी व्यक्ति भाग लेना चाहता है, तो वह मेडिकल कॉलेज में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके अलावा उनके द्वारा एक लिंक जारी किया गया है। जो कि उनकी वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी है उस पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।