महामारी की दूसरी लहर में जहां लोगों के द्वारा ऑक्सीजन और बेड की कालाबाजारी की जा रही थी। वहीं अब महामारी से बचने के लिए सरकार के द्वारा जो वैक्सीन लोगों के लिए लाई गई है। लेकिन उस वैक्सीन के नाम पर एक का नंबर दबाते ही वह आपकी फोन को हैक कर लेते हैं।
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि अगर आपको 912250041117 से कभी कॉल आता है। तो उस नंबर को उठाना नहीं है, बल्कि उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर देना है।
अगर आपने फ़ोन उठा लिया और उसमें ऑटोमेटिक मशीन के द्वारा पूछा जाता है कि अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है तो आप एक नंबर के बटन को दबाइए और आपने जैसे ही एक नंबर के बटन को दबाया तो आपका फोन हैक हो जाएगा।
इसलिए अगर आपके किसी परिजन दोस्त या आपके खुद के पास इस तरह के नंबर से कोई फोन आता है, तो उसको तुरंत ब्लॉक कर दें। ताकि आपका फोन किसी प्रकार से भी हैक ना हो सके। यह मैसेज सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न ग्रुपों में भेजा जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जागरूक होकर इस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दे।
इस मैसेज साथ उन्होंने खास तौर पर यह भी लिखा है कि यह मैसेज सीनियर सिटीजन को तुरंत बताया जाए, ताकि वह नंबर की अनदेखी ना करें और उसको तुरंत ब्लॉक कर सके। नंबर को ब्लॉक कर दे ताकि फोन हैक होने से उनका बचाया जा सके या फिर यूं कहें अपराध होने से पहले ही उसको रोक दिया जाएगा।
अगर किसी व्यक्ति का फोन हैक हो जाता है और उस फोन पड़ी इंपॉर्टेंट चीजों के बारे में वह अपराधी आसानी से पता कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं। इसलिए फोन में हम अपना अकाउंट नंबर अपने मोबाइल नंबर के साथ लिंक कर लेते हैं और हम आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से पेमेंट कर देते हैं।
अगर कोई अपराधी वैक्सीन के नाम पर हमारा फोन हैक कर लेता है। तो उसके पास अकाउंट नंबर की सभी जानकारी भी पहुंच जाएगी। जिससे वह आने वाले समय में हमारे खाते से बिना किसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के पैसे निकाल सकता है।
इसीलिए इस मैसेज के जरिए वह लोगों से गुजारिश कर रहे हैं कि किसी के पास कोई कॉल आती है। तो वह तुरंत उसको ब्लॉक कर दे। नहीं तो आपका फोन हैक हो जाएगा और आपको आने वाले समय में काफी परेशानी का सामना करना भी पड़ सकता है।