500 मे से आये 500 नंबर फिर भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में नही दिखा खुशी का जोश

0
306

हरियाणा : हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा दसवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया है प्रदेश के सभी विद्यार्थी पुरे नंबर से पास हुये ,वही हरियाणा के
इतिहास में यह पहली बार हुआ है की प्रदेश में एक भी बच्चा फेल नहीं हुआ बल्कि जिन बच्चो ने पास होने की उम्मीद छोड़ रखी थी उनको भी अच्छे नंबर से पास हुए है। हरियाणा बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चो को पास किया गया है।

महामारी के कारण बच्चे स्कूल की जगह ऑनलाइन क्लास ले रहे थे लेकिन जब परीक्षा का समय आया तो महामारी ने अटैक कर दिया और स्कूल बंद हो गए। पिछले दिनों दसवीं व बारहवीं की परीक्षा भी रद कर दी गई। शुक्रवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने स्कूल स्तर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को पास कर दिया गया। स्कूल स्तर पर प्रेक्टिकल लिए गए ।

500 मे से आये 500 नंबर फिर भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में नही दिखा खुशी का जोश

उसी के आधार पर बोर्ड ने यह परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो जिन विद्यार्थियों के नंबर नहीं भेजे गए है उनका परीक्षा परिणाम रोक लिया गया है। कितने विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम रूका है अभी तक इसकी कोई लिस्ट नहीं आई है।

क्या कहते है स्कूली बच्चे

बल्ल्भगढ़ के राजकीय कन्या विद्यालय की छात्रा शिवानी ने बताया की उनको 500 में से 500 मार्क्स मिले है लेकिन यह खुशी उतनी नहीं है जितनी परीक्षा देकर पास होने पर आती क्यों की पूरी साल मेहनत की है और लगता है की बिना किसी इम्तहान के पास होने में वो ख़ुशी नही होती है

500 मे से आये 500 नंबर फिर भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में नही दिखा खुशी का जोश

वही 10वी की छात्रा मधु भी कहती है की इतनी ख़ुशी नहीं है यह मार्क्स बिना एग्जाम दिए आये है यदि हम परीक्षा देकर पास होते तो ज्यादा ख़ुशी होती चाहे थोड़े काम ही क्यों ना आते।

500 मे से आये 500 नंबर फिर भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में नही दिखा खुशी का जोश

दसवीं की छात्रा मोनिका ने कहा की वो बहुत खुश है उनका कहना है उनको यह मार्क्स प्रक्टिकल के हिसाब से मिले है हमने तैयारी भी अच्छी की थी उसके हिसाब से हमे मार्क्स मिले है

500 मे से आये 500 नंबर फिर भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में नही दिखा खुशी का जोश

क्या कहना है अभिभावको का

चावला कॉलोनी के रहने वाले रूपेंद्र का कहना है कि उनका बेटा 10th क्लास में प्रोमोट हुआ है लेकिन यह बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ जैसा है इसमे बच्चो के आकलन कर पाना मुश्किल है ।

इससे बच्चों की काबिलियत का पता नहीं चलता तथा सभी बच्चे एक ही श्रेणी में आ जाते हैं ।

क्या यह उचित निर्णय है

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए फैसले पर लोग अपनी अपनी राय दे रहे है कोई बोल रहा है कि यह फैसला गलत है तो कोई इसके पक्ष में दिखाई दिया । जब बात राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार से बात की तो उनका कहना है कि यह फैसला गलत हैं क्योंकि सभी बच्चों को बराबर मार्क्स मिले है किस बच्चे में कितनी क्षमता है इस बात का पता लगाना मुश्किल हो रहा है

500 मे से आये 500 नंबर फिर भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में नही दिखा खुशी का जोश

कमजोर और अच्छे बच्चों में अंतर नही पता चल पा रहा हैं आने वाले समय मे यह तय कर पाना मुश्किल होगा कि किस बच्चो को क्या सब्जेक्ट लेने है कौनसी स्ट्रीम किस बच्चो को लेनी है आने वाले समय में यदि मैरिट के हिसाब से चुनाव होता है तो इस साल के बच्चे किसी को आगे नही आने देंगे । वही इस साल पास हुए बच्चो को हमेशा अपनी काबिलियत साबित करनी होगी ।

500 मे से आये 500 नंबर फिर भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में नही दिखा खुशी का जोश

इस कड़ी में जब अध्यापक राजेश भाटी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस फैसले से बच्चो का भविष्य अंधकारमय हो गया है इसमें लग रहा है सभी को समान हक मिला है एक बच्चा वह जिसने पूरी साल महेनत की और एक वह बच्चा जिसने कुछ पढ़ाई नही दोनों ही अच्छे नंबर से पास हो गए है सरकार ने एक पॉलिसी बनाई है जिसके आधार पर बच्चो को पास किया जाए ।अंक लाने का भी एक जरिया होना चहिये था यह एक तरह का खिलवाड़ है बच्चों के भविष्य के साथ ।