पृथला में वाहन चालकों को मिलेगा सुहाना सफर, अंडरपास का शुरू हुआ काम

0
228


नेशनल हाईवे पर पृथला में अब जल्द ही अंडरपास से वाहन आसानी से अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगे। अंडरपास के अधूरे पड़े निर्माण को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। पुल निर्माण करने वाली कंपनी के इंजीनियरों ने यहां सर्विस लेन को चमचमाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अंडरपास पर सड़क बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

पृथला औद्योगिक क्षेत्र के अधीन दूधौला चौक पर वाहनों का उद्योगो में भारी आवागमन रहता है। इसक चलते यहां नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लगा रहता था।

पृथला में वाहन चालकों को मिलेगा सुहाना सफर, अंडरपास का शुरू हुआ काम

नेशनल हाईवे पर जब यहां पर पुल निर्माण का काम शुरू किया तो गांव के लोगों ने यह कहते हुए काम रुकवा दिया कि उनके गांव में पशु व ट्रैक्टरों के आने जाने के लिए अलग से व्हीकल अंडरपास बनाया जाए।

एनएचएआई ने इस गांव में अलग से व्हीकल अंडरपास निर्माण को मंजूरी दे दी। पुल निर्माण के बाद से गांव की सर्विस लेन पूरी तरह जर्जर हालत में पड़ी है। बरसात के दौरान गांव का पानी सड़क पर जमा होता रहता है।

पृथला में वाहन चालकों को मिलेगा सुहाना सफर, अंडरपास का शुरू हुआ काम

अब निर्माण कम्पनी ने गांव के सर्विस लेन की मरम्मत करने व पुल के नीचे अंडरपास में सड़क बनाए जाने का काम शुरू कर दिया है।

कंपनी के इंजीनियर सिमरन जीत सिंह ने बताया कि पृथला में सर्विस लेन व अंडरपास की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अगले 7 से 10 दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। गांव में कुछ जगह जलभराव की समस्या है। एनएचएआई को पत्र भेजकर इसका समाधान करने को कहा है, ताकि इसका काम समय से पूरा किया जा सके।