सरकार देना चाहती है महामारी में ड्यूटी करने वालो को सम्मान तो पुरानी पेंशन करे बहाल

0
235

फरीदाबाद : पुरानी पेंशन बहाली की मांग लगातार की जा रही है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही कितनी बार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन भी किये गए है पर अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकला है लोग रोजाना एक उम्मीद से उठते हैं कि आज जरूर सरकार सुनेगी पर होता इसका उल्टा हैं

पुरानी पेंशन, महंगाई भत्ता एलटीसी जारी करे सरकार
आज पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला इकाई फरीदाबाद की मीटिंग फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष श्री राजेश भाटी की अध्यक्षता में हुई।

सरकार देना चाहती है महामारी में ड्यूटी करने वालो को सम्मान तो पुरानी पेंशन करे बहाल


जिसमें राजेश भाटी ने कहा कि सरकार यदि वास्तव में कोरोना ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारियों को सम्मान देना चाहती है तो जल्दी से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करें, महंगाई भत्ता व एलटीसी जारी करें जो की महामारी के चलते जनवरी 2020 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोका गया था।

राजेश भाटी ने बताया कि महामारी कम हो रही है और इस महामारी के चलते कई कर्मचारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अधिकांश कर्मचारियों की वर्ष 2016- 19 की एलटीसी बाकी पड़ी है। बार-बार शिक्षा विभाग द्वारा एलटीसी के बजट की मांग भेजने की बात करता है परंतु आना जाना कुछ भी नहीं है ।केवल सेवानिर्वित होने वाले कर्मचारियों का बजट जारी होता है

सरकार देना चाहती है महामारी में ड्यूटी करने वालो को सम्मान तो पुरानी पेंशन करे बहाल

इसलिए मांग है कि सभी कर्मचारियों का एलटीसी बजट जारी हो क्योंकि अब वर्ष 2021 चल रहा है जबकि 2019 तक ही उसका समय था ।उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई तो समूचे देश के कर्मचारी कर रहे हैं। हरियाणा में यह लड़ाई मुख्य रूप से विजेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में पीबीएसएस लड़ रहा है।


राजेश भाटी ने कहा कि कर्मचारियों को भी सरकार पुरानी पेंशन सांसद विधायकों की तरह पुरानी पेंशन दे बेशक नेताओं की तरह अनेक पेंशन ना दे ।लेकिन जीविका के लिए एक पेंशन का तो कर्मचारियों का संवैधानिक हक है।