इस युवा किसान ने किया कमाल : सेब बेर की खेती करके ऐसे लाखों का मुनाफा कमा रहा युवक

    0
    219

    जिसने भी जरा सा हटकर काम किया, उसको सफलता जरूरी मिली। यह बात एकदम सही है। खुद पर भरोसा और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो क्या हासिल नहीं किया जा सकता। ये शब्द सचमुच बहुत ताकत देते हैं और ऐसे समय में जब हर तरफ इतनी नकारात्मकता फैली हो तब अच्छी सी खबर से सचमुच दिल खुश कर देती है। अगरतला के रहने वाले बिक्रमजीत चकमा ने खेती से लाखों कमाने की बात को साकार कर दिखाया।

    अगर किसी चीज़ में कभी – कभी कुछ बदलाव किये जाएं तो यह हमें बहुत फायदा देता है। अगरतला के रहने वाले बिक्रमजीत चकमा इस पूरे उत्तर पूर्व राज्य के पहाड़ों पर ‘सेब बेर’ के खेत देखना चाहते हैं। उन्होंने अपनी 1.25 हेक्टेयर जमीन पर कश्मीरी सेब बेर की फसल उगाई है और एक ही सीजन में 3.5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है।

    इस युवा किसान ने किया कमाल : सेब बेर की खेती करके ऐसे लाखों का मुनाफा कमा रहा युवक

    देशभर में अब यह सोच समाप्त होने लगी है कि खेती – बाड़ी बस नुकसान का सौदा है। यह एक पॉजिटिव बात है। विक्रमजीत चकमा ने बताया, ‘‘मैंने इंटरनेट पर देखा कि बांग्लादेश में सेब बेर की अच्छी फसल हो रही है। मैंने पश्चिम बंगाल से ढाई लाख रुपये में 1,300 पौध खरीदीं और पिछले मार्च में अपने खेत में बोईं।

    इस युवा किसान ने किया कमाल : सेब बेर की खेती करके ऐसे लाखों का मुनाफा कमा रहा युवक

    वर्तमान में अनेकों युवा खेती की तरफ अपना रुझान दिखा रहे हैं। आज अनेकों लोग खेती कर अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें पड़ोसी देश बांग्लादेश में सेब बेर की फसल के बारे में पता चला और उन्होंने अपने राज्य में इसे उगाने के बारे में सोचा। उन्हें इसके लिए मुख्यमंत्री से भी सराहना मिल चुकी है।

    इस युवा किसान ने किया कमाल : सेब बेर की खेती करके ऐसे लाखों का मुनाफा कमा रहा युवक

    खेती करना इतना आसान नहीं है लेकिन फिर भी आज अनेकों लोग इसी क्षेत्र में अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। जब मन कुछ और करना चाहता है तो उसी की तरफ आपका दिमाग भी दौड़ता है।