प्रथम कक्षा के छात्रों को बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश

0
276

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी रीतू चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में फरीदाबाद की सीआरसी प्रिंसिपलों द्वारा भी हिस्सा लिया गया। इस दौरान शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी द्वारा कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

दिशा निर्देश के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रीतू चौधरी ने सरकारी स्कूल में प्रथम कक्षा के छात्रों को बढ़ाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि इसमें सरपंच, जिला परिषद सदस्य, एसएमसी सदस्य से लेकर सोशल वर्कर की भी सहायता ली जा सकती है।

प्रथम कक्षा के छात्रों को बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश

साथ ही उन्होने ने यह कहा कि सभी बच्चों को एम आई एस पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा और उनका डाटा भी 100 प्रतिशत अपडेट किया जाए ताकि बच्चों की सभी जानकारी वेब पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि बच्चों में किताबें इंटरचेंज की जाए ताकि इन सभी गतिविधियों का स्कूल मुखिया द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान कमरों की साफ-सफाई और कमरों की छत की साफ-सफाई से लेकर पीने के पानी की टंकी की साफ सफाई की जाए ताकि स्कूलों में सफाई व्यवस्था बनी रहे।

प्रथम कक्षा के छात्रों को बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश


उन्होंने कहा कि जिस तरह संक्रमण का खौफ कम होता गया था तो मामलों की संख्या तेजी से बढ़ गई थी। अब लोगों को जागरूक करने के साथ साथ जरूरी है कि साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को भी जागरूकता का भाव मन में रखना होगा तभी कहीं जाकर इस भयानक स्थिति से निपटने में सक्षम हो सकेंगे।