पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए तो है, लेकिन कई बार पुलिस ऐसे कार्य कर देती है। जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते हैं। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि इस समय हार्डवेयर पाली रोड का कार्य चल रहा है।लेकिन उसके बावजूद हार्डवेयर चौक पर कई जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं।
जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले वाहनों को डर लगा रहता है कि कहीं पर किसी हादसे का शिकार ना हो जाए। इसी डर को महसूस करते हुए एक पुलिसकर्मी ने खुद ही उन गड्ढों को भरने का कार्य किया और लोगों की घटना होने से पहले ही जान बचाई।
शहर में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात है, जो कि हमारे सुरक्षा के साथ-साथ हैं ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दे रही है। लेकिन कई बार सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने होते हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा था और लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं वह उस गड्ढे की वजह से किसी हादसे का शिकार ना हो जाए।
उसी डर और ट्रैफिक को सुचारू चलाने के लिए EHC सोनू राम के द्वारा सड़क पर बने हुए गड्ढों को खुद ही भरते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्विटर के माध्यम से बताया गया कि
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ईमानदारी के साथ साथ अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा के साथ करते हुए ! EHC सोनू राम रोड पर गढ्ढो को भरते हुए ताकि आमजन को रोड पर किसी प्रकार की दिक्कत ना हो !
@FBDPolice @dr_arpit_jain @IGtraffic_hry @Rajshri_IPS @police_haryana @ipspankajnain @faridabadlatest https://t.co/H1E6GRSZxg
बीती रात पुलिस ने हज़ारों गाड़ियों का बोनट खोला। डिक्की में ताक-झांक की। पांडुलिपि सरीखी काग़ज़ों का सूक्ष्म अध्ययन किया।
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 12, 2021
प्रबुद्ध लोगों ने बेवजह रोकने के लिए हज़ार लानतें भेजी।
बदमाशों ने कोसा कि सरकारी नौकरी है, इतना सेंटी क्यों हो रहे हो?
जो धरे गए #SeedhaAndarJaaoRaja pic.twitter.com/639rtKaPL0
इस पोस्ट के साथ के द्वारा एक फोटो लगाई गई है। जिसमें खुद EHC सोनू राम हार्डवेयर चौक के गड्ढों को भरते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले हार्डवेयर पाली रोड का कार्य शुरू हो गया था। लेकिन हार्डवेयर चौक की हालत पहले से ही काफी खराब थी।
जिसके चलते वहां से गुजरने वाले वाहनों को डर लगा रहता था कि कोही घटना उनके साथ घटित न हो जाये। इसी वजह से सोनू राम के द्वारा उन गड्ढों को खुद ही भर दिया गया, कि कोई भी व्यक्ति किसी हादसे का शिकार ना हो सके। वैसे तो यह काम नेशनल हाईवे, नगर निगम, हुड्डा प्रशासन का है। लेकिन पुलिस ने भी इस कार्य को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए व लोगों की जान बचाने के बारे में सोचते हुए यह कार्य करने से पीछे नहीं हटे।