सोशल मीडिया के जरिए दुकानदारों से की गुजारिश कहा, महामारी के हर नियम का करें पालन

0
232

सरकार के द्वारा लॉकडाउन के जो नए नियम से वह आज से पूर्ण रुप से लागू हो गए हैं। जिसमें सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन के तहत दुकानदारों का जो odd even का सिस्टम था उसको पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया है। अब दुकानदार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 8:00 बजे तक दुकाने खोल सकते हैं।

लेकिन दुकानदारों को अभी भी महामारी के जो नियम है उसको पूर्ण रूप से पालन करना होगा। ताकि महामारी को इस शहर से ही नहीं बल्कि इस देश से जड़ से ही खत्म किया जा सके। इसी को लेकर सेक्टर 7 -10 की मार्केट एसोसिएशन के द्वारा एक मैसेज सोशल मीडिया के जरिए सभी दुकानदारों को भेजा गया है।

सोशल मीडिया के जरिए दुकानदारों से की गुजारिश कहा, महामारी के हर नियम का करें पालन

जिसमें सेक्टर 7 -10 मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा द्वारा लिखा गया है कि जैसा की सभी दुकानदार साथियों को सूचित किया गया है की दुकानों के खुलने का समय अब बढ़ गया है तथा ओड इवन रूल भी अब खत्म कर दिया गया है। अब हम सभी दुकानदार साथियों को ध्यान रखना है कि महामारी दोबारा ना फैल सके।

इसके लिए सभी दुकानदार अपनी दुकानों में भीड़ इक्कठा न होने दे, दुकानों के बाहर गोले लगाकर मार्किंग करे, सैनिटाइजर का प्रयोग करे। इसके अलावा मास्क स्वयं भी लगाए एवं बिना मास्क किसी ग्राहक को प्रवेश न करने दे। सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करे। ध्यान रहे महामारी अभी कम हुआ है खत्म नही हुआ इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है।

सोशल मीडिया के जरिए दुकानदारों से की गुजारिश कहा, महामारी के हर नियम का करें पालन

हम सब के संयुक्त प्रयास से ही इस महामारी पर सफलता पाई जा सकती है। इस पर आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। हमें प्रशासन और मीडिया को एक अच्छा संदेश देना है और कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करना है।

यह संदेश उन्होंने अपने सभी मार्केट के ग्रुप में सोशल मीडिया के जरिए फॉरवर्ड किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा की वह दुकानों पर जाकर भी दुकानदारों से3 गुजारिश करेंगे कि समय पर ही दुकान खोलें और समय पर ही दुकान बंद करें।

सोशल मीडिया के जरिए दुकानदारों से की गुजारिश कहा, महामारी के हर नियम का करें पालन

इसके अलावा महामारी के जो नियम है उसकी पालना भी करें। ताकि अपने आपको व लोगों को इस महामारी से बचा सके। मार्केट प्रधान वासुदेव ने कहा कि सरकार के द्वारा जो फैसला लिया गया है उससे दुकानदारों के चेहरों पर काफी खुशी आई है। क्योंकि पिछले 25 से 30 दिनों तक उनकी दुकान बंद पड़ी थी।

सोशल मीडिया के जरिए दुकानदारों से की गुजारिश कहा, महामारी के हर नियम का करें पालन

जिसकी वजह से उनकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी सैलरी आधी अधूरी दे रहे थे। अब दुकान खुल गई है तो दुकानदारी से काफी खुश है। इसको लेकर वह सरकार का भी धन्यवाद करते हैं और उनसे वादा करते हैं कि वह महामारी के जो नियम है। उनका सख्ती से पालना करेंगे, ताकि सरकार को दोबारा लॉकडाउन लगाने की जरूरत ना पड़े।