दिल्ली–वडोदरा–मुंबई एक्सप्रेस–वे लिंक मार्ग राजमार्ग घोषित होने के बाद लोगों को होगा इसका फायदा

0
375

लोक निर्माण विभाग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को एक पत्र भेजा गया जिसमें उन्होंने दिल्ली–वडोदरा–मुंबई एक्सप्रेस–वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस–वे के बीच लिंक मार्ग को राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव रखा। यह लिंक मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) इस लिंक मार्ग को राजमार्ग के अधीन करना चाहता है ताकि जल्दी ही सीधी कनेक्टिविटी हो सके और लोगों को इसका फायदा हो।

बता दे कि 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने एफएमडीए की बैठक में अध्यक्षता की थी और तभी से हर बुधवार को एफएमडीए की बैठक हो रही है। जिसके अंतर्गत तमाम तरह की योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। एफएमडीए के मुख्य अभियंता एनडी वशिष्ठ ने बताया कि बाईपास पर दिल्ली–वडोदरा–मुंबई एक्सप्रेस–वे का निर्माण किया जाएगा

दिल्ली–वडोदरा–मुंबई एक्सप्रेस–वे लिंक मार्ग राजमार्ग घोषित होने के बाद लोगों को होगा इसका फायदा

और यहीं से एक सीधी कनेक्टिविटी चंदावली से होते हुए कुंडली–गाजियाबाद–पलवल एक्सप्रेस–वे के लिए दी जाएगी। जल्दी ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। 12 किलोमीटर लंबे इस लिंक मार्ग को राजमार्ग घोषित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ट्रांसफर करने संबंधी प्रक्रिया के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।

ताकि जल्दी से जल्दी यह लिंक मार्ग राजमार्ग के अधीन हो जाए। इस मामले की अपडेट की जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील राजपाल को बुधवार को होने वाली एफएमडीए की बैठक में देनी है।

दिल्ली–वडोदरा–मुंबई एक्सप्रेस–वे लिंक मार्ग राजमार्ग घोषित होने के बाद लोगों को होगा इसका फायदा

जानकारी के अनुसार इस कनेक्टिविटी से शहर के लोगों को ही नहीं बल्कि गुरुग्राम और पलवल के लोगों को भी बहुत फायदा होगा। फिलहाल ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस–वे पर जाने के लिए गांव के संकरे रास्तों से होकर जाना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानियां होती हैं।