फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद की समस्याएं दिन प्रतिदिन कम होने की जगह दिन दुगनी और रात चौगनी बढ़ती जा रही है । शहरी विकास की तो प्रशासन द्वारा धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है ।फरीदाबाद के शहरी इलाके ही नही बल्कि अब ये परेशानियां और अधिकारियों की लापरवाही ग्रेटर फरीदाबाद के हिस्सों में भी पहुंच चुकी है ।
अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है । बार बार शिकायत करने के बाद भी जनता की कोई सुनवाई नहीं होती ।कभी पानी की समस्या तो कभी बिजली की समस्या लेकिन प्रशासन के कानों तक जूं तक नहीं रेंगती ।
ट्विटर पर सतीश नाम के एक युवक ने अपनी समस्या दर्शाते हुए प्रशासन से गुहार लगाई है की वो जल्द से जल्द इसे ठीक करे लेकिन उनकी इस सुनवाई की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा, ट्वीट करते हुए सतीश ने कहा @cmohry @mlkhattar पिछले दो महीने से हमारे यह ट्यूबवेल से जल रिसाव हो रहा है ओर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है…sector 69, IMT, FARIDABAD near bijli board office….
@cmohry @mlkhattar पिछले दो महीने से हमारे यह ट्यूबवेल से जल रिसाव हो रहा है ओर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है…sector 69, IMT, FARIDABAD near bijli board office…. pic.twitter.com/jrKRDHsPRB
— बृजवासी_राधे (@Satish01_gaur) June 15, 2021
इन समस्याओं से निजात पाने के लिए अधिकारियों को ज़मीन से रूबरू होना होगा पिछले कुछ दिनों से इस ट्यूबवेल की ऐसी हालत के कारण पानी भी वेस्ट हो रहा है और कहीं कहीं कई कई दिनों तक पानी नहीं आता । अब देखना ये है की कब तक इस समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान जाएगा ।