उम्र छोटी लेकिन हौसले बड़े : सिर्फ 22 साल की ये युवती बनीं UPSC टॉपर, प्रेरणा है युवाओं के लिए

    0
    205

    जब तक सफलता को पाने की आप प्लानिंग नहीं कर लेते तब तक कुछ न कुछ मिसिंग रहता है। आपकी प्लानिंग बहुत महत्व रखती है। यूपी के प्रयागराज की अनन्या ने प्लानिंग के साथ तैयारी करके पहले ही साल में सफलता हासिल कर परिवार वालों का नाम रोशन कर दिया। उनकी परीक्षा की तैयारी की स्ट्रेटजी से दूसरे स्टूडेंट्स भी काफी कुछ सीख सकते हैं। यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिये अनन्या ने हाडवर्क और प्रॉपर स्ट्रेटजी को अपना मूल मंत्र बनाया।

    कुछ भी करने का जूनून सोने कहां देता है। अगर सो गए तो जुनून कहां, बस वोतो ख्वाब था। बिना प्लानिंग के चीज़ें ठीक से नहीं हो पाती हैं। अनन्या का सपना बचपन से आईएएस ऑफिसर बनने का था। ग्रेजुएशन के अंतिम साल से ही वह इस दिशा की तैयारी में जुट गईं थीं।

    उम्र छोटी लेकिन हौसले बड़े : सिर्फ 22 साल की ये युवती बनीं UPSC टॉपर, प्रेरणा है युवाओं के लिए

    आपका विश्वास आपमें होना चाहिए। आपका हौसला और शिद्दत सच्ची है तो आप मुकाम हासिल कर लेते हैं। अनन्या शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग प्रयागराज के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल से पूरी की। उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में अच्छे अंक प्राप्त किये। वह सीआईएससीई बोर्ड से डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहीं। क्लास 10वीं में उनके 96 फीसदी और बारहवीं में 98.25 प्रतिशत अंक थे।

    उम्र छोटी लेकिन हौसले बड़े : सिर्फ 22 साल की ये युवती बनीं UPSC टॉपर, प्रेरणा है युवाओं के लिए

    कई युवा इनसे प्रेरणा ले रहे हैं। इनकी कहानी काफी प्रेरणा देती है। अगर किसी चीज़ में कभी – कभी कुछ बदलाव किये जाएं तो यह हमें बहुत फायदा देता है।अनन्या ग्रेजुएशन के लिये दिल्ली आ गईं। उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया। अनन्या ने बताया कि उन्होंने मेन्स देने के बाद फिर से आंसर राइटिंग का अभ्यास शुरू कर दिया था।

    उम्र छोटी लेकिन हौसले बड़े : सिर्फ 22 साल की ये युवती बनीं UPSC टॉपर, प्रेरणा है युवाओं के लिए

    बिना प्लानिंग के चीज़ें ठीक से नहीं हो पाती हैं। आपको प्लान करना पड़ता है। यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिये सभी दम लगाकर मेहनत करते हैं। बिना मेहनत के इसमें कुछ हासिल नहीं होता है।