नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 में काफी लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हो पाई है जिसकी वजह से नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा इस समस्या की शिकायत कई बार पार्षद तथा निगम अधिकारियों को की जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
दरअसल, जिले में जल्द ही मॉनसून की शुरुआत होने वाली है वही अभी तक नगर निगम की ओर से शहर भर के सीवर तथा नालियों की सफाई नही हुई है। सफाई ना होने के कारण सड़कों पर सीवर तथा नालियों का गंदा पानी बिखरा हुआ है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड 9 में प्रिंस स्कूल से लेकर चाचा चौक को ओर जानी वाली सड़क पर नालियों का गंदा पानी बिखरा हुआ है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां काफी लंबे समय से सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इस विषय में कई बार पार्षद तथा निगम अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
वहीं एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि पार्षद की ओर से यहां पर सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है।आलम यह है कि लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।
लोगों का कहना है कि गली में गंदगी होने के कारण उन्हें घरों में रहना पड़ता है। घर के बाहर सीवर ओवरफ्लो और कीचड़ से बदबू फैली रहती है। गंदगी की वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है तथा सड़कों पर चलने में भी काफी परेशानी हो रही है। इससे आसपास बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है।
गौरतलब है कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में काफी लंबे समय से सीवर तथा नालियों के समस्या बनी हुई है। निगम अधिकारी समस्या को लेकर योजनाएं तो बहुत बनाते हैं परंतु धरातल पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।