औद्योगिक नगरी फरीदाबाद केवल भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ।इसलिए इस शहर में बने कई अविष्कार और सामान दूसरे देशों को भी पसंद आता है इसलिए फरीदाबाद के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में जाते हैं ।
बता दें, ट्रैक्टर बनने वाली बड़ी कंपनियां जैसे की फार्मट्रैक और एस्कॉर्ट जैसी बड़ी कंपनियां फरीदाबाद में ही स्थापित हैं ।इन कंपनियों में बने ट्रक्स सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इनका व्यापार होता है । हाल ही में यूरोप की जमीन पर भी ये फरीदाबाद में बना ये ट्रक देखने को मिला ।जिसे देख हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने भी खुशी ज़ाहिर की ।
किस देश में और क्यों इस्तमाल हुआ ट्रैक्टर
कोरोना के कहर की वजह से स्थगित की गई यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल चैंपियनशिप यूईएफए यूरो 2020 का आगाज अंतत: 11 हुआ । 11 जून को इटली और तुर्की के बीच टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच रोम में होगा।
Soil of Haryana is proud to see an Indian tractor #Farmtrac from Faridabad to be part of the team preparing the field for the ongoing #EuropeanChampionship 2020 pic.twitter.com/WIBT9269gq
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 16, 2021
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जब ये तस्वीर देखी तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे सांझा करना जरूरी समझा अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा की हरियाणा के फरीदाबाद शहर की मिट्टी पर बना ट्रैक्टर आज यूरोप की ज़मीन पर चैंपियनशिप के दौरान फील्ड पर देख बेहद खुशी है ।
आपको बता दें, ये ट्रैक्टर फरीदाबाद की ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र सेक्टर 13 में बनी farmtrac कंपनी में बना है । यूरोपियन चैंपियनशिप 2021 फरीदाबाद के ट्रैक्टर खिलाड़ियों के काम आ रहे हैं ।