डेथ वैली में नहाने गया बच्चा देखते ही देखते समा गया मौत के मुंह में

0
412

सूरजकुंड क्षेत्र में बनी झील अक्सर बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है जिसके चलते अक्सर बच्चे गर्मी के दिनों में इन झीलों में नहाने के लिए जाते है। लेकिन जितनी आकर्षक ये झील नजर आती है उतनी ही खतरनाक भी है और अभी तक सैकड़ों लोग इन झील में उतरकर मौत को गले लगा चुके है।

बीते शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हादसा सूरजकुंड की छरोट झील में देखने मिला जब 15 वर्षीय हर्ष अपने भाइयों एवं अन्य कुछ साथियों के साथ घूमते हुए इस झील के नजदीक पहुंच गया और तप्ती गर्मी में राहत पाने के लिए सभी साथियों से साथ नहाने के लिए झील में उतरा।

डेथ वैली में नहाने गया बच्चा देखते ही देखते समा गया मौत के मुंह में

नहाते नहाते कब हर्ष झील की गहराइयों में पहुंचा किसी को पता नहीं चला जब अन्य बच्चो ने हर्ष को डूबते हुए देखा तो शोर मचाया जिसके बाद स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और बाद में सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंची।

डेथ वैली में नहाने गया बच्चा देखते ही देखते समा गया मौत के मुंह में

जबतक हर्ष तक मदद पहुंच पाती हर्ष डूब चुका था और बाद में पुलिस ने ग्रामीणों कि मदद से हर्ष के शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि अक्सर बच्चे यहां पर नहाने आ जाते है और ऐसे कई हादसे अबतक क्षेत्र कि झीलों में देखने को मिल चुके है।

आवश्यकता है कि मां बाप अपने बच्चों का ध्यान रखे और उन्हें इन झीलों में नहाने के लिए न भेजे क्यूंकि इन झीलों की गहराई की कोई सीमा नहीं है और अबतक इस प्रकार के कई हादसे इन झीलों में देखने को मिल चुके है।

डेथ वैली में नहाने गया बच्चा देखते ही देखते समा गया मौत के मुंह में

बता दें कि सूरजकुंड क्षेत्रों में इन झीलों की उत्पत्ति पत्थर और बजरी के भारी उत्खनन के कारण हुई है। उत्खनन के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में गहरे गड्ढे बने हुए है जिनकी गहराई की सीमा नहीं है। इसलिए अक्सर इन झीलों की सुंदरता से आकर्षित होकर यहां आने वाले लोगों के साथ हादसे देखने को मिलते हैं।