कही आता है टंकी से गंदा पानी, कही आता ही नही है पानी, कुछ इस तरह से शहरवासियों को हो रही है पानी की समस्या

0
296

नगर निगम के अंर्तगत आने वाले वार्डों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई। वार्ड 38 के अंर्तगत आने वाली विष्णु कॉलोनी के पार्ट बी में पानी की समस्या के चलते वहां रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहां गली नंबर पांच में लगाया गया पानी का ट्यूबवेल करीब 12 वर्ष पुराना है, जिससे कुछ घरों की आपूर्ति हो पाती है। वहीं गली नंबर एक में एक साल पहले लगाए गए ट्यूबवेल का आज तक कनेक्शन ही नहीं हो सका है। लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से भी की है, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी है।

कही आता है टंकी से गंदा पानी, कही आता ही नही है पानी, कुछ इस तरह से शहरवासियों को हो रही है पानी की समस्या

वही सिही गेट इलाके में पिछले एक सप्ताह से दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। लोगों का कहना है कि निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं। उसके बाद इलाके में गंदे पानी की सप्लाई लगातार जारी है। इस कारण उन्हें काफी परेशानियों हो रही है।
लोगों का कहना है कि वह निगम से बदबूदार पानी आने की शिकायत कर चुके हैं। उसके बाद अभी तक निगम की ओर कोई समाधान नहीं किया गया है। इस कारण बाहर से पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं।

कही आता है टंकी से गंदा पानी, कही आता ही नही है पानी, कुछ इस तरह से शहरवासियों को हो रही है पानी की समस्या

वहीं, निगम के एसडीओ जगबीर का कहना है कि लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी की समस्या हो गई थी। जिसका काम जारी है। फिर भी इलाके में कर्मचारी को मौके पर भेजकर पानी की जांच कराई जाएगी। जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पूरे शहर में इस समय पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है वहीं नगर निगम अभी योजना बनाने में ही व्यस्त है।

पिछले दिनों हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर भर में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा वहीं अभी तक इसको लेकर पूर्ण योजना नहीं बनाई गई है ऐसे में है सोचने का विषय है कि आने वाले दिनों में कब तक लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ेगा।