अंबानी एक ऐसा नाम है भारत में जिसकी तरह हर कोई बनना चाहता है। छोटी सी शुरुआत आपको बड़ा कैसे बनाती है, ये कोई अंबानी परिवार से सीखें। धीरुभाई अंबानी ने छोटे स्तर पर की शुरुआत की थी। इसके बाद मेहनत और लगन से उसे बड़ा बना दिया। अंबानी सिर्फ़ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि एशिया के अमीर लोगों में से एक हैं।

धीरुभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड में हुआ था और उनके पिता स्कूल में पढ़ाते थे।

छोटे स्तर पर व्यापार शुरु किया, कई बाधाएं आईं, पर वो आगे बढ़ते गये।

1955 में धीरूभाई अंबानी ने कोकिलाबेन को अपनी जीवनसंगिनी बनाया और उसके बाद उनकी क़िस्मत में ख़ुशियां आने लगीं।

मुकेश अंबानी में धीरूभाई अंबानी की झलक दिखती है।

व्यापार के साथ-साथ वो परिवार पर भी पूरा ध्यान देते थे।

कामयाबी के प्रति लगन और जुनून क्या होता है, ये कोई अंबानी से सीखे।

धीरूभाई अंबानी ने ही नीता अंबानी को मुकेश अंबानी के लिये पंसद किया था।

मुकेश अंबानी भी अपने पिता की तरह परिवार को समय देते हैं।