HomePoliticsहरियाणा में खट्टर-2 के 600 दिन पूरे होते ही खोले सौगात के...

हरियाणा में खट्टर-2 के 600 दिन पूरे होते ही खोले सौगात के द्वार, योद्धाओं को मिलेगा 5 हजार का लाभ

Published on

चंडीगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल के अतिरिक्त कैबिनेट के साथ में मनोहर सरकार के 600 दिन पूरे होने के अवसर पर प्रेस कॉन्फस आयोजित की गई पूरी। जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भविष्य का रोडमैप भी प्रस्तुत किया।

इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोविड एक्सग्रेशिया योजना आज से शुरू करते हुए अब अपनों को गंवाने वाले बीपीएल परिवारों को सरकार दो लाख रुपये की सहायता राशि देगी।

हरियाणा में खट्टर-2 के 600 दिन पूरे होते ही खोले सौगात के द्वार, योद्धाओं को मिलेगा 5 हजार का लाभ

वहीं संक्रमण के हुई मौत के कारण अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। 12 लाख असंगठित श्रमिक परिवारों को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। कोरोना योद्धाओं को 5000 रुपये और तीन लाख छोटे दुकानदारों को भी 5000 रुपये मिलेंगे। सीएम ने कोविड लाभार्थियों के लिए 2 लाख रुपये की राशि मौके पर ही जारी की।

वहीं इस दौरान सीएम ने किसानों से अपील की कि , कृषि कानूनों को लागू होने दें। उन्होंने कहा कि कोरोना की अगर तीसरी लहर आती है तो भी सभी विभाग तैयार हैं। सरकार अब न्यूनतम नहीं अधिकतम साझा कार्यक्रम के तहत कार्य कर रही है। टीसी गुप्ता को सेवा का अधिकार आयोग का मुख्य आयुक्त बनाने पर सीएम ने सफाई दी कि जब वह एसीएस रह लिए तो मुख्य आयुक्त भी बन सकते हैं।

हरियाणा में खट्टर-2 के 600 दिन पूरे होते ही खोले सौगात के द्वार, योद्धाओं को मिलेगा 5 हजार का लाभ

मानेसर मामले में उनकी चार्जशीट पर कोई फैसला आएगा तो देख लेंगे। रजिस्ट्री घोटाले में शामिल 300 अफसरों ने किस उद्देश्य से गड़बड़ी की, सरकार जांच करवाएगी। विभाग स्तर पर कार्रवाई होगी। खोरी के लोगों के पुनर्वास की योजना बनाई जा रही है। डीसी को बेघर हुए हरियाणा के लोगों के पुनर्वास के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा तेजी से बढ़ने वाले प्रदेशों में नंबर वन है। हमारी रैंकिंग दस अंक बढ़ी है। अब केरल से आगे निकलने का लक्ष्य है। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा सरकार के कृषि सिस्टम को समझें, उनके भले के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। अगर वे सिस्टम समझ गए तो कानूनों को भूल जाएंगे, कानूनों में भी किसानों की भलाई और आय बढ़ाने की ही बात है।

हरियाणा में खट्टर-2 के 600 दिन पूरे होते ही खोले सौगात के द्वार, योद्धाओं को मिलेगा 5 हजार का लाभ

मनोहर लाल ने कहा कि कोविड एक्सग्रेशिया योजना आज से शुरू होगी। अपनों को गंवाने वाले बीपीएल परिवारों को सरकार दो लाख रुपये देगी। वहीं कोरोना से अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। 12 लाख असंगठित श्रमिक परिवारों को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। संक्रमण योद्धाओं को 5 हजार रुपये और तीन लाख छोटे दुकानदारों को भी 5 हजार रुपये मिलेंगे। सीएम ने कहा कि कोविड की अगली लहर न आने पर छह महीने बाद पानीपत, हिसार के कोविड अस्पताल खत्म किए जाएंगे। अभी इनमें कोई मरीज नहीं है। अगर दुर्भाग्य से कोरोना की तीसरी लहर आई तो इनका इस्तेमाल होगा।

मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल का मुद्दा पड़ोसी राज्य ने उलझाया हुआ है। पता नहीं ये कब सुलझेगा। जो पानी प्रदेश में है, हम उसका ही सही प्रबंधन करेंगे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर पलटवार किया। मनोहर लाल ने कहा कि हमने फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज शुरू किया और सिरसा, यमुनानगर, कैथल में जल्द कार्य शुरू होगा। नारनौल, जींद, भिवानी में निर्माण शुरू है। इस बार एमबीबीएस की 1850 सीटों पर दाखिला हुआ है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...