माँ से नाराज़ होकर घर से निकल गई थी नाबालिक, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

0
249

फरीदाबाद:-शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी थाना चौकियों एवं मिसिंग सेल को पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने तलाशने के आदेश जारी किए हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान मिली 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को परिजनों के हवाले कर सराहनीय कार्य किया है।

थाना प्रबंधक ने बताया कि दिनांक 17 जून को रात्रि गश्त करते समय पुलिस टीम को 16 वर्षीय नाबालिक लड़की संतोष नगर फरीदाबाद में मिली जिस पर शंका होने पर लड़की से रात्रि के समय अकेले घूमने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी मां ने डांटा है जिसके कारण वह है घर से अपनी बहन के पास फरीदाबाद आई है लेकिन उससे उसकी बहन का पता पूछा तो पता बताने में वह असमर्थ थी।

माँ से नाराज़ होकर घर से निकल गई थी नाबालिक, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना से महिला पुलिस बुलाकर लड़की को महिला पुलिस की सुरक्षा में थाना भेज दिया। जो कि पुलिस ने सुबह उसके घर मालवीय नगर दिल्ली मैं पुलिस टीम के साथ उसके परिजन के हवाले कर दिया।

लड़की की मां ने पूछने पर बताया कि उसको किसी बात को लेकर डांट दिया था जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई जो अपनी लड़की को देखकर बहुत खुश हुई।

माँ से नाराज़ होकर घर से निकल गई थी नाबालिक, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

पुलिस टीम ने लड़की के परिजनों को हिदायत दी और लड़की को फारिक किया जिस पर लड़की के परिजनों ने तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया।